PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के 10वीं के रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होनेवाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 5 जुलाई को परिणाम घोषित करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि, इसकी तैयारी बोर्ड की ओर से पूरी कर ली गई है. बोर्ड दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट घोषित करेगी. आपको बता दें, पंजाब शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई महीने में किया था.

यह भी पढ़ेंः डाक विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आपको बता दें, 10वीं बोर्ड का रिजल्ट छात्र पंजाब शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से भी अधिक छात्र शामिल हुए थे. अब उनका रिजल्ट जारी किया जाएगा.

यह भी पढेंः DTC Recruitment: डीटीसी के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

– छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा.

– 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का लिंक साइट के होम पेज पर ही आपको दिखेगा.

– रिजल्ट लिंक पर आप क्लिक करेंगे.

यह भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे के अपरेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

– इसके साथ ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगिन करना होगा.

– लॉगिन करने के लिए मांगे गए विवरण को भरना होगा.

– सही-सही विवरण सबमिट करते ही आपको अपना रिजल्ट स्कीन पर दिख जाएगा.

– छात्र अपने रिजल्ट को सेव कर लें या प्रिंट ऑउट निकालकर रख लें.

यह भी पढ़ेंः कब होगा RRB Group D का एग्जाम, कितने भरे जाएंगे पद, जानें सब कुछ

आपको बता दें, पंजाब शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 19 मई 2022 के बीच किया था.