. Odisha, India
ओडिशा बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. (फोटो साभार: PTI)
ओडिशा (Odisha) बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे की राह देख रहे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट 6 जुलाई, 2022 को घोषित किया जाएगा.
न्यूज़ 18 हिंदी से मिली जानकारी के मुताबिक, 4 जुलाई, 2022 को राज्य विधानसभा के दौरान स्कूल और जन शिक्षा विभाग के मंत्री समीर रंजन दास ने ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट की तारीख शेयर की गई है.ओडिशा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के नतीजे 6 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट का समय मंत्री के द्वारा साझा नहीं किया गया है.लेकिन जल्द ही इसकी जानकरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई जल्द जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट
परिणाम जारी होने के बाद जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है. वह अपना रिजल्ट ओडिशा बोर्ड (Odisha Board Result 2022) के ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: रिजल्ट से खुश नहीं? UP Board दे रहा एक और मौका, डिटेल में जानें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओडिशा बोर्ड द्वारा 29 अप्रैल 2022 से 7 मई 2022 के बीच दसवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में 5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. सभी परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. ये परीक्षा राज्य के 3,540 केंद्रों में आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
21 मई, 2022 को ओडिशा के 58 मूल्यांकन केंद्रों पर छात्रों के उत्तर पत्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में नामांकन के बावजूद 43 हजार से ज्यादा छात्र अनुपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: HPBOSE 10th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें
छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर कक्षा 10 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2022 परिणाम पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
आप यहां रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
बीएसई ओडिशा परिणाम 2022 कक्षा 10 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
ओडिशा मैट्रिक परिणाम 2022 को भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.