राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बुधवार 20 जुलाई 2022 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का दूसरा सत्र स्थगित कर दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अब सत्र 21 जुलाई के बजाय 25 जुलाई 2022 से शुरू होगा. हालांकि NTA ने परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया.

यह भी पढ़ें: IGNOU July Session 2022: बढ़ा दी गई आवेदन की तारीख, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई

NTA ने कहा कि ‘जेईई मेन का दूसरा सत्र 25 जुलाई से भारत के बाहर 17 शहरों समेत करीब 500 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर शुरू होने जा रहा है. इसमें 6.29 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. प्रवेश पत्र गुरुवार से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि इससे पहले प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होनी थी. बता दें कि NTA ने परीक्षा का पहला सत्र 23 जून से 29 जून 2022 तक आयोजित किया था और परिणाम 12 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, जिन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम सेशनल 2 के लिए आवेदन किया था, वो एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: NHAI Recruitment 2022: एनएचएआई ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

ऐसे डाउनलोड करें JEE Main 2022 Session 2 का एडमिट कार्ड

1. सबसे पहले छात्रों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर आपको ‘JEE Main 2022 Session 2 Admit Card Link’ नजर आएगा. इस पर क्लिक कर देना है.

3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

यह भी पढ़ें: UPRVUNL Recruitment: 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

4. इसके बाद आपका जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

5. अब आप इसे चेक करके डाउनलोड कर लें.

6. एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें और परीक्षा के दिन उसे साथ में जरूर ले जाए. उसके बिना आपको परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.