नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी नीट परीक्षा 2022 रिजल्ट (NEET UG Result 2022) जारी कर दिया है. काफी इंतजार के बाद आखिरकार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिजल्ट आ चुका है. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः NEET UG Result 2022 Declared: नीट यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार नीट परीक्षा में कुल 4 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है यानी 4 स्टूडेंट्स एक साथ नीट 2022 टॉपर बने हैं. इनमें 2 लड़कियां और 2 लड़के हैं. इन चारों ने 715 अंक हासिल किए हैं. चलिए आपको टॉपर्स की लिस्ट (NEET UG 2022 Topper’s List) से अवगत करवाते हैं.

यह भी पढ़ेंः Top 10 Medical Colleges: ये हैं भारत के 10 शानदार मेडिकल कॉलेज

नीट यूजी टॉपर्स लिस्ट 2022

रैंक 1- तनिष्का 715

रैंक 1- वत्स आशीष बत्रा 715

रैंक 1- ऋषिकेश नागभूषण गांगुली 715

रैंक 1- रुचा पावाशी 715

रैंक 2- एरबेली सिद्धार्थ राव 711

रैंक 3- ऋषि विनय बालसे 710

रैंक 3- अर्पित नारंग 710

रैंक 3- कृष्णा एसआर 710

रैंक 3- जील विपुल व्यास 710

रैंक 3- हाजिक परवेज 710

रैंक 3- सायंतनी चटर्जी 710

रैंक 3- मट्टा दुर्गा साई कीर्ति तेजा 710

रैंक 3- व्रजेश वीणाधर शेट्टी 710

रैंक 3- अनुष्का मंडल 710

यह भी पढ़ेंः PM-Shri योजना को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 14500 स्कूल होंगे अपग्रेड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 18,72,343 उम्मीदवार शामिल हुए थे और आज इन छात्रों का इंतजार खत्म हुआ और नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Compartment Result 2022: कहां और कैसे चेक करें सीबीएसई कंपार्टमेंट का स्कोर

कैसे चेक करें नीट यूजी रिजल्ट 2022?

1. सबसे पहले उम्मीदवार को नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें.

3. अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें.

4. इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट उसकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

5. उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर उसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें.