NABARD Grade A admit card 2022 released: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ग्रेड ए की प्री-एग्जाम (Prelims) के लिए एडमिट कार्ड (NABARD Admit Card) आज (26 अगस्त) जारी कर दिए है, जिन कैंडिडेट ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. वे नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, 7 सितंबर 2022 को प्री-एग्जाम (NABARD Exam Date) का आयोजन किया जाएगा. नाबार्ड की इस भर्ती अभियान के तहत सिर्फ 168 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा.

यह भी पढ़ें: JAC 9th Result 2022: झारखंड बोर्ड 9वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले आवशयक दस्तावेज

उम्मीदवारों को NABARD ग्रेड ए एडमिट कार्ड 2022 (NABARD Grade A admit card 2022) ले जाना होगा.

पहचान प्रमाण- पत्र

कैंडिडेट को मूल रूप में फोटो आईडी प्रूफ जैसे/ पासपोर्ट/ पैन कार्ड/फोटो के साथ ई-आधार कार्ड/ आधार कार्ड/ वोटर कार्ड / फोटो के साथ बैंक पासबुक/स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस/ राजपत्रित अधिकारी द्वारा आधिकारिक लेटरहेड पर जारी फोटो पहचान प्रमाण ले जाना होगा.

बता दें, किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय/कर्मचारी आईडी/बार काउंसिल पहचान पत्र द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ/ वैध हाल के पहचान पत्र के साथ आधिकारिक लेटरहेड पर किसी जनप्रतिनिधि द्वारा जारी किए गए फोटो/ फोटो पहचान प्रमाण के साथ होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: RBSE Sarvodaya Vichar Exam 2022: कब होगी सर्वोदय विचार परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स

पासपोर्ट साइज फोटो

कैंडिडेट के पास 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए. आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटो के साथ फोटो का मिलान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: AP DSC Recruitment 2022: इस राज्य में निकली टीजीटी-पीजीटी के पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

NABARD Grade A admit card 2022: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

-NABARD की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं

-अब आपको पहले पेज पर आपको करियर नोटिस मिलेगा

-करियर नोटिस पर क्लिक करें और आप पाएंगे जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

-“जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें” दबाने के बाद आपको NABARD ग्रेड ए एडमिट कार्ड 2022 लिंक दिखाई देगा

-इसके बाद आप एडमिट डमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

-अब पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड भरें

-इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें, लॉगिन बटन पर क्लिक करें

-नाबार्ड ग्रेड ए एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा

-अब आप एडमिट डमिट कार्ड को डाउनलोड करें