महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022 (Maharashtra SSC Results 2022) का इंतजार कर रहे लगभग 17 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित एसएससी परीक्षाओं के परिणाम 17 जून को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः JAC 10th, 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा रिजल्ट,ऐसे कर सकेंगे चेक

महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2022 घोषित होने के बाद परीक्षा देने वाले छात्र MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. हाल ही में MSBSHSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2022 घोषित किए थे. 

यह भी पढ़ेंः HBSE 12th Result 2022: टॉप 3 में 5 लड़कियों का कब्जा, जानें अन्य डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड या रोल नंबर अपने साथ रखना होगा. बिना रोल नंबर के छात्र अपने परिणाम नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Kerala SSLC Result 2022: केरल क्लास 10 का बोर्ड रिजल्ट आया, ऐसे चेक करें

इस तरह चेक कर सकेंगे Maharashtra SSC Results 2022

1. सबसे पहले छात्र को आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.

यह भी पढ़ेंः HBSE 12th Result 2022: जारी हुए हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

3. अब आपको अपना रोल नंबर और सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद सबमिट कर दें.

4. अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके अपने पास रखें.

यह भी पढ़ेंः Rajya Sabha Results: 16 सीटों पर किस उम्मीदवार को मिली जीत किसे हार, देंखे लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 17 छात्र महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं. अब इस खबर से उनका इंतजार खत्म हो गया है. इससे पहले 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी.