JEE Mains Session 2 Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. उम्‍मीदवारों के स्‍कोरकार्ड और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं. जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उम्मदीवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 7 लाख छात्र और छात्राओं के लिए जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP BEd Result 2022: यहां देखें यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर्स की लिस्ट

JEE Main Result 2022: इन वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट

-ntaresults.nic.in result 2022

-www.jeemain.nta.nic.in 2022

-nta.ac.in

यह भी पढ़ें: BPSC 66th Final Result 2022: बिहार बीपीएससी 66वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट, देखें टॉपर्स की लिस्ट

जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का रिजल्ट ऐसे करें चेक

-रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

-होमपेज पर, ‘जेईई मेन 2022 पेपर 2 रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें.

-अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखने वाला सिक्योरिटी कोड भरकर सबमिट करें.

-आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें: UP BEd 2022: इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन, जानें काउंसलिंग की प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर-की के साथ-साथ नतीजे भी जारी कर चुकी है. एनटीए ने पेपर 1 (बीई / बीटेक), पेपर 2A (BArch), और पेपर 2B (BPlanning) की प्रोविजनल आंसर की, रिस्‍पांस शीट और क्‍वेश्‍चन पेपर भी अपलोड कर दिए हैं.

जेईई मेन 2022 को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस (IIT JEE Advanced) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो गई है और 11 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी, जो स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 में शामिल होना चाहते हैं. वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: DRDO Vacancy 2022: ITI पास के लिए डीआरडीओ ने निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 अगस्त को जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा आयोजित होने वाली है. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि (Paper 2) 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी होगा. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर 28 अगस्त तक अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.