भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इंस्टिट्यूट ने IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं. IIT बॉम्बे जोन के आरके शिशिर (JEE Advanced 2022 topper RK Shishir) ने रैंक 1 हासिल करके टॉप किया है. IIT दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने 16वीं रैंक के साथ महिलाओं में टॉप किया है. शिशिर ने जेईई एडवांस में 360 में से 314 अंक हासिल किए हैं. 

अलग-अलग रैंक लिस्ट में इन 10 छात्रों ने पहली रैंक हासिल की है- आरके शिशिर, वांगपल्ली साई सिद्धार्थ, पॉलिसेटी कार्तिकेय, दयाला जॉन जोसेफ, लवेश महार, ओजस माहेश्वरी, गायकोटी विग्नेश, ओंकार रमेश शिरपुरे, प्रकाश राठौड़ और तादर सिमी. 

 IIT बॉम्बे ने 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जेईई एडवांस रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की है. आईआईटी जेईई एडवांस 2022 परिणाम लिंक jeeadv.ac.in 2022 पर एक्टिव हो गया है. जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम 2022 देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. IIT JEE एडवांस्ड रिजल्ट के साथ कैंडिडेट JEE एडवांस्ड कटऑफ 2022 भी चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने Re-evaluation और Marks Verification शेड्यूल किया जारी, देखें डिटेल्स

jeeadv.ac.in 2022 पर तो आप अपना रिजल्ट देख ही सकते हैं, साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर भी टेक्स्ट संदेश के जरिए छात्रों को रिजल्ट भेजा गया है. 

IIT बॉम्बे JEE Advanced 2022 के परिणाम की घोषणा के साथ छात्र अपनी ऑल इंडिया रैंक, स्कोर, कैटेगरी-वाइज रैंक देख सकते हैं. IIT बॉम्बे जल्द ही जेईई एडवांस 2022 टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा. 

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Compartment Result 2022: कहां और कैसे चेक करें अपना कंपार्टमेंट का स्कोर

JEE Advanced 2022 का परिणाम नीचे दी गई वेबसाइटों पर उपलब्ध है:

jeeadv.ac.in

jeeadv.ac.in 2022

jeeadv.ac.in result 2022

यह भी पढ़ें: IBPS RRB Clerk Result 2022: आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

JEE Advanced 2022 Result:जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

-आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

-इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट के लिंक देखें.

-अब आप उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

-उम्मीदवार का जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.

-इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

-लास्ट में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2022 Topper’s List: नीट यूजी में 4 विद्यार्थियों ने हासिल की AIR 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

इंजीनियरिंग कॉलेज में ले सकते हैं दाखिला

जेईई एडवांस की परीक्षा अधिक कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार राज्य और केंद्र सरकार के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एड्मिशन ले सकते हैं.

जेईई एडवांस 2022 रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आईआईटी में सीटों पर प्रवेश के लिए JoSAA counselling 2022 की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के पात्र हो जाएंगे. JoSAA counselling 2022 रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर (JoSAA Counselling 2022 date) से शुरू होगा. JoSAA 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को अपनी पसंद का कोर्स और इंस्टीटूशन की जानकारी साझा करनी होगी.