आईएससी 12वीं बोर्ड 2022 (ISC 12th Results 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने शाम 5 बजे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट के नतीजे घोषित किए. परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना स्कोर्ड कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने नतीजे कैसे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NTA ने स्थगित किया JEE-Main का दूसरा चरण, जानें अब कबसे शुरू होगी परीक्षा

बता दें कि इस साल CISCE द्वारा जारी आईएससी परीक्षा 2022 में 99.38 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से शानदार रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.52 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.26.

यह भी पढ़ें: NHM UP Recruitment 2022: यूपी में CHO पद पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

इस तरह देखें आईएससी 12वीं के रिजल्ट

1. सबसे पहले छात्र को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर ‘ISC Result 2022’ का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक कर देना है.

3. इसके बाद आप लॉगिन क्रैडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, यूआईडी व कैप्चा कोड दर्ज करें.

यह भी पढ़ें: क्या है SSC SCAM?

4. अब आपके सामने ISC Class 12th Result 2022 खुल जाएगा.

5. आप अपने नतीजे को देखकर उसे डाउनलोड कर लें.

6. आप अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकलवाकर जरूर रखें. वो भविष्य में आपके काम आएगा.

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित, छात्र UMANG ऐप पर ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

रीचेकिंग के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन?

सीआईएससीई बोर्ड उन छात्रों को रीचेकिंग की सुविधा देगा जो अपने बोर्ड रिजल्ट से खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि रीचेकिंग से उन्हें और ज्यादा मार्क्स मिल सकते हैं. रीचेक मॉड्यूल 24 जुलाई 2022 शाम 5 बजे से एक्टिव हो गया है. छात्र ISC 12th Result 2022 Recheck के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 रखी गई है.

यह भी पढ़ें: CBSE ने किस मार्क‍िंग स्कीम से 12वीं टर्म 1, टर्म 2 के नंबर दिए, यहां जानें

रीचेकिंग फीस के बारे में जानें

जो छात्र रीचेकिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि एक विषय के लिए एक हजार रुपये रीचेकिंग फीस जमा करनी होगी. एक बात का ध्यान रहे कि रीचेकिंग की सुविधा केवल सेमेस्टर 2 के लिए होगी क्योंकि बोर्ड ने सेमेस्टर वन रिजल्ट की रीचेकिंग की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीआईएससीई ने इससे पहले 17 जुलाई 2022 को आईसीएसई कक्षा दसवीं के नतीजे जारी किए थे जिसमें ओवरऑल 99.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.97 प्रतिशत रहा.