IGNOU TEE December 2022: जिन लोगों ने अभी तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) से टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, उन लोगों के लिए खुशखबरी है. जी हां अपने सही सुना, इग्नू (IGNOU) ने एक बार फिर टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि यह लगातार चौथी बार है जब इग्नू ने टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई है. जो छात्र अब तक किसी कारण वश फॉर्म नहीं भर पाए हैं वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्र 30 नवंबर तक कर लें ये जरुरी काम,वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम
कब तक भर सकते हैं टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म
इग्नू ने टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को भरने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. अब इच्छुक छात्र टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को 15 नवंबर 2022 तक भर सकते हैं. इग्नू ने इस बात की जानकारी अपने एक नोटिस में दी है और ट्वीट भी किया है.
यह भी पढ़ें: QS Asia University Rankings 2023: एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 7 भारतीय, JNU-DU को मिला ये नंबर
इग्नू ने अपने ट्विट में कहा है कि, टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर 2022 के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2022 को रात 12:00 बजे तक बढ़ा दी गई है. परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए छात्र इस लिंक https://exam.ignou.ac.in पर क्लिक करें.
– इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
– होम पेज पर उपलब्ध इग्नू दिसंबर टीईई 2022 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
– अब विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें.
– आवेदन शुल्क का भुगतान करें और रसीद डाउनलोड करें.
– इसके बाद फॉर्म को जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
– आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.