IGNOU TEE December 2022: जिन लोगों ने अभी तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) से टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, उन लोगों के लिए खुशखबरी है. जी हां अपने सही सुना, इग्नू (IGNOU) ने एक बार फिर टीईई  दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि यह लगातार चौथी बार है जब इग्नू ने टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई है. जो छात्र अब तक किसी कारण वश फॉर्म नहीं भर पाए हैं वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्र 30 नवंबर तक कर लें ये जरुरी काम,वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

कब तक भर सकते हैं टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म

इग्नू ने टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को भरने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. अब इच्छुक छात्र टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को 15 नवंबर 2022 तक भर सकते हैं. इग्नू ने इस बात की जानकारी अपने एक नोटिस में दी है और ट्वीट भी किया है.

यह भी पढ़ें: QS Asia University Rankings 2023: एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 7 भारतीय, JNU-DU को मिला ये नंबर

इग्नू ने अपने ट्विट में कहा है कि, टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर 2022 के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2022 को रात 12:00 बजे तक बढ़ा दी गई है. परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए छात्र इस लिंक https://exam.ignou.ac.in पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें:  CGBSE Practical Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख की जारी, ऐसे करें चेक

गौरतलब है कि इग्नू दिसंबर 2022 टीईई परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 9 जनवरी, 2022 के बीच में करेगा.छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं. इग्नू ने 1,100 रुपये और 200 रुपये प्रति कोर्स के विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 16 नवंबर से बढ़ाकर 25 नवंबर, 2022 कर दिया है. इग्नू ने छात्रों को क्षेत्रीय केंद्र और परीक्षा केंद्र कोड का चयन सावधानी से करने की सलाह दी है. बता दें कि छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  JEE Mains 2023: NTA जल्द जारी करेगा JEE Main 2023 की तारीख, जानें डिटेल्स

ऐसे भरें टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म