मई, जून और जुलाई का महीना हर तरह के रिजल्ट आने का होता है. इसमें हर बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आते हैं. लगभग सभी बोर्ड्स के रिजल्ट आ चुके हैं लेकिन अभी तक आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट नहीं आया था और अब इसकी डेट सामने आ चुकी है. काउंसिल फॉर द इंडिनय स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन यानी ICSE की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट (ICSE Class 10 Result 2022) 17 जुलाई की दोपहर तक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं, 12वीं के नतीजों पर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री ने कहीं ये बात

कल आएंगे आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट

ANI के ट्वीट के मुताबिक, आईसीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम कल शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. साथ ही प्रेस रिलीज के जरिए टाइमिंग और रिजल्ट चेक करने की जगह के बारे में विवरण दिया गया है.

आईसीएसई टर्म-2 की परीक्षा 25 अप्रैल से लेकर 23 मई 2022 तक हुई थी. जिसका रिजल्ट अब 17 मई की शाम 5 बज तक जारी किया जाएगा. छात्रों को सलाह दी गई है कि रिजल्ट जारी होने से पहले अपने हॉल टिकट को लेकर तैयार रहें और जैसे ही नतीजे आएंगे तो उसकी मदद से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NIRF Rankings 2022: दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज-यूनिवर्सिटी की लिस्ट देखें

कैसे करेंगे आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट?

1. सबसे पहले आपको आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर इस cisce.org पर क्लिक करना होगा.

2. अब होम पेज पर ICSE Result 2022 लिखा दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा तो नया पेज खुल जाएगा.

3. अब लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करने के बाद शो रिजल्ट आएगा उसपर आपको क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2022: छात्रों के लिए 10 बेस्ट इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज

4. अब सेकेंड सेमेस्टर के आईसीएसई 10वीं रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा.

5. इस रिजल्ट को आप डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा लीजिएगा और इसकी कॉपी अपने पास रखिएगा.