Self Introduction: जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं तो सबसे पहले अपना परिचय देते हैं. फिर चाहे किसी अनजान से मिलें या फिर कहीं जॉब इंटरव्यू  (Job Interview) के लिए जाएं. और जब बात अंग्रेजी की आ जाए तो, बात थोड़ी अटक जाती है. क्योंकि कई बार इंट्रोडक्शन (Introduction) देते हुए हम ये नहीं समझ पाते कि अपने इंट्रोडक्शन में किन बातों को शामिल करें. जब भी आप किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हों तो अपने इंट्रोडक्शन को सही से दें. वो कहते हैं न कि ‘फर्स्ट इम्प्रैशन इज लास्ट इम्प्रैशन’. तो चलिए आज हम आपको वो तीन सवालों के जवाब बताते हैं जो इंट्रोडक्शन में जरूर शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

 आप कौन हैं? (Who Are You?)

इंट्रोडक्शन की शुरुआत आपके नाम से होती है. इसलिए जब आप इंट्रोडक्शन दें तो आप फ्रेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 – Nice to meet you. I am …

– Let me introduce myself. I am…

– My name is . and I am glad to meet you.

यह भी पढ़ें:  भारत में Twitter पर ब्लू टिक के लिए कब से देने होंगे पैसे? जानें

इंट्रोडक्शन में आप अपनी कोई हॉबी या इंटरेस्ट भी ऐड कर सकते हैं. हालांकि ये लाइन इस बात पर निर्भर करती है कि आप किसे इंट्रोडक्शन दे रहे हैं.

 Hello. My name is … and I love playing guitar.

– I am … and you might know me as…

– My name is … and … is my passion.

आप क्या करते हैं? (What do you do?)

इंट्रोडक्शन के सेकंड पार्ट में यह होता है कि, आप क्या करते हैं. ये ध्यान रहे कि जब आप किसी प्रोफेशनल को इंट्रोडक्शन दे रहे हैं तो ये लाइन बहुत जरूरी हो जाती है. इसमें आप अपना जॉब टाइटल, कंपनी, एक्‍सपीरिएंस जैसी जानकारी शेयर करें. 

– I am a …. at…

– I am currently working at … as …

– I work as…

– I’m self-employed

यह भी पढ़ें: Twitter: iOS यूजर्स के लिए ‘ब्लू टिक’ सत्यापन सेवा शुरू, इन देशों में हुई लागू

क्या काम करते हैं आप

इंट्रोडक्शन में ये भी शामिल करें कि आप अपनी जॉब में क्या काम करते हैं. ध्यान रहे कि सेंटेंस छोटे हों, क्योंकि छोटे सेंटेंस आसानी से समझ आ जाते हैं.

I supervise…/I oversee…

– My responsibilities include…

– I am currently handling.

यह भी पढ़ें: ट्विटर के मौजूदा सीईओ कौन हैं? मालिक और फॉउंडर को भी जानें

जब आप इंट्रोडक्शन दे रहे होते हैं तो आपको सिचुएशन के हिसाब से ये जरूर बताना चाहिए कि किससे बात कर रहे हैं. और क्या बताने जा रहे हैं. क्योंकि सामने वाला ये जरूर जानना चाहता है.

Today, I’d like to walk you through…

For the next 15 minutes, I’m going to explain…

I am here to answer your queries regarding.

यह भी पढ़ें: WhatsApp फोटो से जुड़ा ये कमाल का नया फीचर, क्या आप जानते हैं 

इस तरह यदि आप अपना इंट्रोडक्शन को देते समय इन तीन बातों को ठीक से फ्रेम कर लेंगे तो अपने आपको अच्छे से प्रेजेंट कर पाएंगे.