Hindi Divas Ki Hardik Shubhkamnaen; भारत में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि हिंदी हमारे देश की राष्ट्रभाषा है लेकिन साफ कर दें कि भारत की कोई राष्ट्रभाषा नहीं है. यहां पर लगभग 500 से ज्यादा अलग-अलग भाषाएं बोली जाती है और हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है. 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी को भारत की राजभाषा स्वीकारा गया. इसी के चलते 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2022: हिंदी दिवस के मौके पर इन बेस्ट स्लोगन और नारों का करें इस्तेमाल

हिंदी दिवस के मौके पर आप अपने बड़ों या छोटों को शुभकामनाएं बधाई संदेश के जरिए दे सकते हैं. यहां हम आपको हिंदी दिवस पर तस्वीरों, क्वोट्स और शायरियों के माध्यम से हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देने के तरीके सुझाएंगे. 

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1. होठ खामोश ते, सिसकियां कह गई

कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गई, जो ना कह पाए वो हिचकियां कह गई।।

2. वक्ताओं की तारत भाषा, लेखक का अभिमान हैं भाषा

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा।।

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas Poem 2022: ये हैं बेहतरीन हिंदी दिवस की कविताएं, आप भी पढ़ें

3. हिंदी मेरा ईमान है, हिंदी मेरी पहचान है

हिंदी हूं मैं, वतन भी मेरा और प्यार हिंदुस्तान है।।

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas Speech 2022: हिंदी दिवस के अवसर पर दें ये शानदार भाषण, हर तरफ होगी आपकी तारीफ

4. जिसमें है मैंने ख्वाब बुने, जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली, वो है मेरी हिंदी भाषा।।

5. मातृभाषा पर तुम भी इतराओगे,

जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे।।

6. हिंदी की ताकत को पहचानों, हिंदी ही भविष्य की आशा है,

जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है, वो मेरी हिंदी भाषा है।।

7. दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान,  

फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान।।

8. बिछड़ जाएंगे अपने हमसे, अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,

मिट जाएगा वजूद हमारा, अगर हिंदी मिट जाएगी।।

9.  जात पात के बंधन तोड़े, भावों की अभिव्यक्ति है हिंदी, मातृभूमि पर मर मिटने की देती सबको शक्ति है हिंदी.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.