Goa Board 10th Result: गोवा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिज्लट जारी कर दिया है. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) की ओर से 1 जून को परिणाम जारी किया गया. छात्र गोवा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ जी. शेट्टी, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पास प्रतिशत, मेरिट लिस्ट, और रिजल्ट की घोषणा की है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान 12वीं के नतीजे हुए जारी, चेक करें रिजल्ट
GBSHSE SSC 2022 रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर इसे डाउनलोड करने का लिंक लाइव हो गया है. गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 20,345 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इनमें से 18,869 परीक्षार्थी सफल रहे हैं.
गोवा बोर्ड के 10वीं रिजल्ट में 92.75 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. हालांकि, ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी कम है. पिछले साल सफल छात्रों का प्रतिशत 99.72 था.
यह भी पढ़ेंः UP Board 10th, 12th Result 2022: जानें कब UP बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट
गोवा बोर्ड के 10वीं परीक्षा में 10,359 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 9491 छात्र पास हुए हैं. लड़कों के पास करने का प्रतिशत 91.62 है. वहीं, 9986 लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 9378 छात्राएं सफल हुई है. लड़कियों के पास करने का प्रतिशत 93.91 प्रतिशत है. यानी कि गोवा बोर्ड 10वीं की रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है.
यह बी पढ़ेंः CBSE Board 10वीं का रिजल्ट कब आएगा, ऐसे कर सकेंगे चेक
कैसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं.
– इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के परिणाम से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें.
– नए पेज खुलने पर यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज करें और सबमिट करें.
– अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
– इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: अब ईमेल पर भी मिल सकेंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट, करें ये काम