जेईई मेन 2021 (JEE Main February 2021) परीक्षा फरवरी से मई के बीच अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी. इसका पहला चरण 23 से 26 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई 2021 में अगले तीन सत्र होंगे. स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in से निकाल सकते हैं. 

जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगा. दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा. एग्जाम के लिए करीब 6,61,761 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस एग्जाम के तहत हर साल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेज में करीब 25 हजार छात्रों का दाखिला होता है. 

10 गलतियां जिनसे स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान बचना होगा- 

1. निर्देशों को ठीक से पढ़ें: कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी न छूट जाए, इसलिए सभी इंस्ट्रक्शन ठीक से पढ़ें. 

2. किस सेक्शन को पहले करें: दूसरों पर आगे बढ़ने से पहले केमिस्ट्री को प्राथमिकता देना सही रहेगा. इस सेक्शन में सबसे कम समय लगता है, इसलिए इसे जल्दी खत्म किया जा सकता है. 

3. सभी सेक्शन कितना समय देना है पहले ही सोच लें: सेक्शन के हिसाब से समय बांटना जरूरी है. इससे आप अपने पेपर को सही समय पर खत्म कर सकेंगे. आप किसी एक सेक्शन पर जरूरत से ज्यादा समय न दें. ऐसी सलाह दी जाती है कि केमिस्ट्री पर 40 मिनट, मैथ्स पर 60 मिनट और फिजिक्स पर 80 मिनट खर्च करें. 

4. तीनों सेक्शन को समय बांटने के साथ ही सभी सवालों को भी जरूरत के हिसाब से ही समय दें. किसी सवाल पर फंसने पर आगे बढ़ जाएं और उसको सभी सवालों को हल करने के बाद करने का प्रयास करें. 

5. सभी सवाल अच्छे से पढ़ें: सभी सवालों को अच्छे से पढ़ना जरूरी है, इससे पेपर को लेकर बेहतर समझ बन पाती है. सही से सवाल पढ़ने से कैंडिडेट्स गलतियों से बच सकते हैं. 

6. जेईई मैंस 2021 एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं.

7. विकल्पों को ध्यान से पढ़ें: सभी चार विकल्पों को ध्यान से पढ़ना बहुत आवश्यक है. जल्दबाजी न करें. उन्हें पढ़ने के लिए पर्याप्त समय देने से बेहतर समझ बनेगी और सवाल को हल करने में आसानी होगी. जल्दबाजी में गलती हो सकती है. 

8. मन को शांत रखें: अपने मन को शांत बनाए रखना हमेश जरूरी होता है. ऐसा ही एग्जाम के दौरान भी होता है. एग्जाम के दौरान बीच-बीच में गहरी सांस लें और मन को शांत रखने की कोशिश करें. 

9. खुद पर विश्वास करें: खुद पर भरोसा करके कोई भी कुछ हासिल कर सकता है. जीवन में कुछ भी पाने के लिए मोटिवेशन जरूरी है. किसी भी एग्जाम में खुद पर भरोसा होना बेहद जरूरी है. 

10. तुक्का न मारें, निश्चित होने पर ही जवाब चुने: जिस जवाब पर आपको भरोसा नहीं है, उनको छोड़ दें और आगे बढ़ जाएं. सभी सवाल हल करने के बाद उसे दोबारा हल करने का प्रयास करें. 

ये भी पढ़ें: लाल किले के गुंबद पर चढ़ने वाले जसप्रीत सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें: कौन हैं सांसद मोहन डेलकर, जिनका मुंबई के एक होटल से शव मिला