नीट की परीक्षा
(Neet Exam) की
तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. आपको बता दें कि इस
साल यानी अक्टूबर 2022 से लेकर अगले साल यानी 2023 तक होने
वाली मेडिकल (Medical)  की 10 मुख्य परीक्षाओं की
तारीखों की घोषणा कर दी गई है. नेशनल एजुकेशन बोर्ड (NBE) ने
शुक्रवार, 16 सितंबर 2022 को अपनी
ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर पूरी डेटशीट (Date sheet) जारी की है. इस लिस्ट में नीट पीजी 2023, NEET
MDS से लेकर FMGE समेत कुल 10 मेडिकल एग्जाम्स (Medical Exams) की डेट बता दी गई है. लेकिन ये संभावित तारीखें हैं. तत्कालीन
परिस्थितियों और जरूरत के हिसाब से ये डेट्स बदली जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: NEET SS Result 2022: नीट सुपर स्पेशलिटी का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

बता दें कि Medical की जिन परीक्षाओं की डेट
जारी की गई है, उनका आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन
मेडिकल साइंसेस यानी NBEMS द्वारा किया जाएगा. आपके लिए आगे पूरा
शेड्यूल दिया गया है.

NBE परीक्षाओं की तारीख

1. डीएनबी फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम 2022 – अक्टूबर/नवंबर2022  

2. फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएज एग्जाम (FMGE) 2022 – 4 दिसंबर 2022

3. फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (FDST) 2022 – 4 दिसंबर 2022

4. फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (FAT) 2022 – 10 दिसंबर 2022

5. DNB फाइनल थ्योरी एग्जाम 2022 – 21, 22, 23 और 24 दिसंबर 2022

6. NEET MDS 2023 – 8 जनवरी 2023

7. फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट (FET) 2022 – 20 जनवरी 2023

8. FNB एग्जिट एग्जाम 2022 – फरवरी/ मार्च 2023

9. डीएनबी फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम – फरवरी/ मार्च/ अप्रैल 2023

10. नीट पीजी 2023 – 5 मार्च 2023

एनबीईएमएस ने इस लिस्ट को जारी करते हुए सूचना दी है कि इस नए शेड्यूल के
बाद परीक्षाओं के लिए पुरानी सभी तारीखें रद्द मानें. अब ये नए एग्जाम डेट की
लिस्ट जारी कर दी गई है, इसलिए इसके अनुसार ही चले जब तक की बोर्ड द्वारा कोई नया
नोटिस जारी नहीं होता. NBEMS ने ये भी कहा है कि
इन 10 मेडिकल एग्जाम्स में से हर एक की निश्चित तारीख और
सूचना के लिए उसका इनफॉर्मेशन बुलेटिन चेक करें. साथ ही NBE की
ऑफिशियल वेबसाइट  natboard.edu.in  पर
भी नजर बनाए रखें यदि कोई बदलाव होते हैं तो उस पर अपडेट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ​NEET SS Result 2022: नीट सुपर स्पेशियलिटी का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

बता दें कि इन
परीक्षाओं के लिए अप्लाई कब और कैसे करना है? अलग-अलग एग्जाम्स के लिए NBE Exam Form कब जारी करेगा? इन सबकी डीटेल आपको समय-समय पर nbe.edu.in
पर मिलती रहेगी. इन एग्जाम्स के संबंध में यदि किसी तरह के सवाल,
स्पष्टीकरण या मदद के लिए आप NBEMS को इसके कम्युनिकेशनल
पोर्टल  पर लिख सकते हैं.