CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी रिजल्ट जारी होने की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी का रिजल्ट 26 सितंबर 2022 को जारी किए जाएंगे. जो छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. वे रिजल्ट (Result) घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी पीजी परिणाम (CUET PG Result) 2022 और सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई पीओ के 1673 पदों पर होंगी भर्तियां, कल से आवेदन शुरू

यूजीसी के अध्यक्ष, ममीडाला जगदीश कुमार (UGC Chairman, Mamidala Jagadesh Kumar) ने ट्वीट के जरिए सीयूईटी पीजी रिजल्ट जारी करने तारीख और समय का ऐलान जारी कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किय, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 26 सितंबर (सोमवार) को शाम 4 बजे तक सीयूईटी-पीजी रिजल्ट जारी करेगी, जिसकी जरूरत यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पड़ेगी. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.’

यह भी पढ़ें: IBPS Clerk Result 2022 Out: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

CUET PG Result 2022: ये रहा सीयूईटी पीजी रिजल्ट चेक करने का तरीका

-सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं.

– जरूरी विवरण के साथ लॉग इन करें.

-‘CUET PG 2022 रिजल्ट’ पर क्लिक करें.

– अपना एप्लीकेशन नंबर व अन्य जानकारी डालें.

– डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी हुई, ऐसे करें डाउनलोड

मिली जानकारी के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2022 का परिणाम फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को कोई इवैल्यूएशन या री-चेकिंग का चांस नहीं दिया जाएगा. सीयूईटी पीजी 2022 एग्जाम का आयोजन 1 सितंबर से 11 सितंबर 2 शिफ्ट में किया गया था. सीयूईटी पीजी 2022 में 100 सवाल पूछे गए थे. भाग ए में 25 प्रश्न पूछे गए थे. जबकि भाग बी में 75 प्रश्न थे.उम्मीदवार उत्तर कुंजी (CUET PG final answer key) की सहायता से संभावित CUET PG 2022 स्कोर की गणना कर सकते हैं.