नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों और सरकारी विद्यालयों (Government School) में टीचर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. इन विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच सीटेट एग्जाम (CTET Exam) आयोजित करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: IGNOU TEE December 2022 परीक्षा एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई

इन विद्यालयों में अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है जोकि 24 नवम्बर तक जारी रहेगी. इसके बाद परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक, सीटेट परीक्षा एडमिट कार्ड (CTET Exam AdmitCard) दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होंगे. क्योंकि मध्य दिसंबर से सीटेट परीक्षा का आयोजन शुरू किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: QS Asia University Rankings 2023: एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 7 भारतीय, JNU-DU को मिला ये नंबर

अमर उजाला न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा की डेट सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम 2022 के आवेदन प्रोसेस खत्म होने के बाद जारी करेगी. पिछले साल सीटेट एग्जाम में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसलिए इस साल भी 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा लेंगे. एग्जाम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उम्मीदवार को 130 से अधिक नंबर की तैयारी करनी होती है. जिससे सीटेट क्वालीफाई किया जा सके.

यह भी पढ़ें: CGBSE Practical Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख की जारी, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट परीक्षा दिसंबर 2022 को दोनों एग्जाम के लिए कई दिनों में हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक होगी वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. एग्जाम होने के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने इसकी रिस्पांस शीट, आंसर की जारी करेगी.