बाल दिवस (Children’s Day)  बच्चों (Children’s)के लिए बहुत ही खास दिन होता है. बाल दिवस लगभग सभी देशों में अपनी-अपनी तिथियों पर मनाया जाता है. बच्चे साल भर इस दिन का इंतजार करते हैं. बहुत से लोग हैं जो इस दिन को गरीब बच्चों के साथ मनाना पसंद करते हैं. भारत में, इस दिन को बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन के उत्सव के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे को भी लगता है Maths से डर? अपनाएं ये आसान तरीका दूर होगा टेंशन

बाल दिवस पर 10 लाइन 

1. भारत में बाल दिवस, देश के पहले प्रधानमंत्री और बच्चों के चहेते चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है.

2. भारत में पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था लेकिन चाचा नेहरू की मृत्यु के बाद हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाने लगा.

3. चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था. इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: बच्चे के दांतों के दर्द, कीड़े को खत्म करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें

4. बाल दिवस बच्चों का बहुत ही पसंदीदा दिन होता है. इस दिन स्कूल और कोचिंग में बच्चों के लिए बहुत अच्छे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

5. 1964 में चाचा नेहरू की निधन के बाद भारतीय संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया था. उसके बाद से हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: बच्चों के दांतों में लग गए हैं कीड़े तो न हों परेशान,इन बातों का रखें ख्याल

6. चाचा नेहरू ने कहा था कि आज के बच्चे कल का नया भारत बनाएंगे और वही हमारा भविष्य तय करेंगे.

7. बाल दिवस के अवसर पर बच्चे भी नेहरू के वेश धारण करते हैं और उनके बारे में भाषण देते हैं.

8. बच्चों के प्रति उनका प्रेम असीम था. उन्हें उनके साथ बात करना और खेलना बेहद पसंद था.

यह भी पढ़ें: अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं Genius, तुरंत इन चीजों को डाइट में करें शामिल

9. 1964 में चाचा नेहरू की निधन के बाद 14 नवंबर को भारत में हर साल बाल दिवस मनाया जाता है.

10. विश्व में बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता और कल्याण के लिए 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है. यह पहली बार वर्ष 1954 में मनाया गया था.