CGBSE Practical Exam Date 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की तरफ से बोर्ड के कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर शेड्यूल चेक कर सकेंगे. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, कक्षा 10 और 12 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 10 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 31 मार्च, 2023 को समाप्त हो जाएंगी. बता दें कि जो छात्र प्रायोगिक परीक्षा अवधि के दौरान चूक जाएंगे, उनके लिए दोबारा किसी प्रकार की कोई और  परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी में अपना इंट्रोडक्शन कैसे दिया जाता है? यहां जानें कुछ आसान टिप्स

दो पालियों में होगा परीक्षा का आयोजन

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) के बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के लिए व्यावहारिक परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में कराया जाना निर्धारित है. वहीं दोनों पाली में होने वाली परीक्षाओं के समय सारणी की अगर बात की जाए, तो पहली पाली का समय सुबह आठ बजे से शुरू होकर 11 बजे तक निर्धारित है और वहीं दूसरी पाली की अगर बात करें, तो वह दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाली है. इस तरह से दो शिफ्टों में परीक्षा संपन्न हो करा ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023: NTA जल्द जारी करेगा JEE Main 2023 की तारीख, जानें डिटेल्स

CGBSE Practical Exam 2023 की तारीख को ऐसे कर सकते हैं चेक

-व्यावहारिक परीक्षा 2023 के संबंध में आधिकारिक सूचना देखने के लिए छात्र-छात्राओं को निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी. 

-इसके लिए सबसे पहले आपको सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा.

-बता दें कि इसके बाद आपको व्यावहारिक परीक्षा 2023 की अधिसूचना देखने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा.

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नोटिस स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लग जाएगी.

-अब आप यहां प्रदर्शित नोटिस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

-इसके साथ ही आप इसकी हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.