CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फाइनल डेट शीट जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर 12वीं कक्षा के एग्जाम का फर्जी टाइमटेबल वायरल हो रहा है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इसपर कहा, “वाट्सऐप पर प्रसारित 12वीं की डेटशीट फर्जी है.” 

यह भी पढ़ें: CTET 2022: सीटेट परीक्षा एडमिट कार्ड और रिजल्ट कब होंगे जारी? जानें सबकुछ

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल इसी महीने जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, अंतिम पुष्टि अभी बाकी है. एक बार शेड्यूल जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in से डेटाशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

फर्जी डेट शीट में दावा किया गया है कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 9 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी- 10:30 से 1:30 और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक.

यह भी पढ़ें: QS Asia University Rankings 2023: एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 7 भारतीय, JNU-DU को मिला ये नंबर

सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की एग्जाम की डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड

* सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं

* ‘Academic Website’ पर क्लिक करें

‘सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेट शीट 2023 डाउनलोड’ वाले लिंक पर क्लिक करें

स्क्रीन पर डेट शीट का पीडीएफ पेज दिखाई देने के बाद, एक प्रिंटआउट लें और इसे आगे उपयोग के लिए सेव कर लें

यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims Result कब, कहां, और कैसे कर सकेंगे चेक? जानें

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 से जुड़ी जानकारी के लिए सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ही विजिट करें.

कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट आमतौर पर एग्जाम शुरू होने से करीब 90 से 75 दिन पहले जारी की जाती है. पहले सीबीएसई ने 15 फरवरी, 2023 से कक्षा 10, 12 बोर्ड आयोजित करने की सूचना के बारे में जानकारी दी थी. लेकिन अभी तक इस बात की औपचारिक डेट का ऐलान नहीं हुआ है. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी.