CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 रिजल्ट  (Result) की राह देख रहे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट जारी करने वाला है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जारी करेगा.

यह भी पढ़ें: NTA ने स्थगित किया JEE-Main का दूसरा चरण, जानें अब कबसे शुरू होगी परीक्षा

बताया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करेगा. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 चेक करने के लिए छात्रों अपने रोल नंबर, स्कूल कोड, केंद्र संख्या और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत पड़ सकती है.

16 जुलाई को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सीबीएसई रिजल्ट जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. नतीजे ठीक समय पर जारी किए जाएंगे.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जारी करेगा. रिजल्ट आने के बाद छात्र डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in से भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar BEd CET Result जारी, 87.61 फीसदी हुए पास, ऐसे चेक करें अपना Result

सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 15 जून 2022 को खत्म हुई थी. इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें 10वीं कक्षा के लगभग 21 लाख से ज्यादा और 12वीं कक्षा के लगभग 14 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

cbseresults.nic.in

cbse.nic.in

cbse.gov.in

यह भी पढ़ें: IGNOU July Session 2022: बढ़ा दी गई आवेदन की तारीख, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई

इस तरह चेक करें सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

-रिजल्ट चेक करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं.

कक्षा 10/12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.

-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

-रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें.

यह भी पढ़ें: NHAI Recruitment 2022: एनएचएआई ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

एसएमएस से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक कर सकेंगे

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं.

अब cbse10 या cbse12 टाइप करें और एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें.

अब इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें.

अब कुछ ही देर में आपका CBSEResult 2022 SMS से आपके फोन पर आ जाएगा.