भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती (India Post Jobs) निकाली है. इंडिया पोस्ट ने स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) पदों के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट indiapost.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ​​​UPSC Recruitment: यूपीएससी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इंडिया पोस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कार ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2022 तक है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुछ 24 खाली पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके से आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. डाक विभाग में नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले नीचे बताई गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: रेलवे ने कई विभागों में निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

कौन कर सकता है आवेदन?

– उम्मीदवार, मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए.

– वेलिड लाइट और हैवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

– कम से कम तीन साल लाइट और हैवी मोटर व्हीकल चलाने का अनुभव मांगा गया है.

– गाड़ी में छोटी-मोटी खराबी ठीक करना आना चाहिए.

– 56 वर्ष तक के उम्मीदवार भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा में निकली 2600 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

कितनी मिलेगी सैलरी

डाक विभाग में कार ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (पे मैट्रिक्स लेवल-2) के तहत हर महीने 19,900 रुपये वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

कहां आवेदन करें?

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं. एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और भरें. अपना एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स, सीनियर मैनेजर (JAG), मेल मोटर सेवा, नं. 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006 पते पर 20 जुलाई शाम 05 बजे से पहले भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.