BPSC 66th Final Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 66th Combined Competitive Examination) का फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अंतिम मेरिट लिस्ट के लिए कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. मुख्य परीक्षा में कुल 1838 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इंटरव्यू 18 मई 2022 से 22 जून 2022 और 5 जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक आयोजित किया गया था. कुल 1768 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे , वहीं 70 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.

परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: UP BEd Result 2022: यूपी BEd एंट्रेंस के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

66th BPSC Final Result: टॉपर्स की लिस्ट

अंतिम मेरिट लिस्ट के अनुसार, 66वीं बीपीएससी परीक्षा में 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. टॉपर्स की लिस्ट देखें- 

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली

रैंक 2-अंकित कुमार, नालंदा

रैंक 3- ब्रजेश कुमार, अररिया

रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद

रैंक 5- सिद्धांत कुमार, पटना

रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव, औरंगाबाद

रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना

रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण

रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर

रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

यह भी पढ़ें: CUET 2022 Exam Postponed: सीयूईटी यूजी की परीक्षा 17 राज्यों में स्थगित, जानें अब कब होगा एग्जाम

इंटरव्यू और मुख्य परिणामों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई है. दो लोगों के एक जैसे अंक हैं तो जिसने मुख्य में अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें वरीयता दी गई है, इसके बाद वैकल्पिक विषयों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी गई है, इसके बाद अधिक उम्र को लेकर उम्मीदवारों को मेरिट सूची में वरीयता दी गई है. बीपीएससी ने सूचित किया था कि यदि दो उम्मीदवारों की आयु समान है, तो देवनागरी में वरीयता क्रम में उम्मीदवारों के नामों को वरीयता दी गई है.

यह भी पढ़ें: CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की हुई शुरुआत, ऐसे करें अप्लाई

डीएसपी, जिला कमांडेंट, जेल अधीक्षक, राज्य कर सहायक आयुक्त, उप चुनाव अधिकारी, रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, गन्ना अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परिवहन अधिकारी, नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज अधिकारी और ग्रामीण विकास अधिकारी पद, अतिरिक्त जिला पद के लिए कुल 685 उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया गया है.