केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सीबीएसई (CBSE) फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने जरूरी जानकारी मुहैया कराई है. शनिवार 16 जुलाई 2022 को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई रिजल्ट जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. नतीजे ठीक समय पर जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक: मिड डे मील से अंडा और मीट बाहर करने और मनुस्मृति पढ़ाने का प्रस्ताव

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 15 जून 2022 को खत्म हुई थी. इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें दसवीं कक्षा के लगभग 21 लाख से ज्यादा और बारहवीं कक्षा के लगभग 14 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः NIRF ranking 2022: IISC बेंगलुरू बेस्ट यूनिवर्सिटी, टॉप 3 में जामिया-JNU भी

मीडिया रिपोर्ट्स में रोजाना सीबीएसई के नतीजे जारी करने की तारीख को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. छात्र भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार रिजल्ट की तारीख को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. पहले माना जा रहा था कि सीबीएसई 15 जुलाई 2022 तक मैट्रिक और इंटर बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. तारीख को लेकर अनुमान ये भी लगाया गया कि बोर्ड 4 जुलाई 2022 को दसवीं के नतीजे और उसके एक हफ्ते बाद बारहवीं के नतीजे जारी कर सकता है. दोनों ही कयास गलत साबित हुए.

यह भी पढ़ें: NIRF Rankings 2022: दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज-यूनिवर्सिटी की लिस्ट देखें

इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सामने आकर रिजल्ट जारी को लेकर कहा कि ‘सीबीएसई नतीजे जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं 15 जून 2022 को खत्म हुई और इसके बाद चेकिंग का काम शुरू हुआ. धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि सीबीएसई रिजल्ट की चेकिंग में 45 दिन का समय लगता है. आज तो 30 दिन ही हुए हैं. मैंने कल ही सीबीएसई में बात की है. नतीजे ठीक समय पर जारी कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2022: छात्रों के लिए 10 बेस्ट इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे और डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.