देश के विभिन्न बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लगातार जारी कर रहे हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEAP) ने सोमवार को कक्षा 10वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Board 12th Result 2022: आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मेरिट सूची जारी नहीं की गई हैं. आंध्र प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 अप्रैल से 9 मई, 2022 तक आयोजित की थी.

इस वर्ष परीक्षा में लगभग 6 लाख छात्र शामिल हुए थे. आंध्र प्रदेश बोर्ड ने पिछले दिनों मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिजल्ट की डेट का ऐलान कर दिया था.अब बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh 10th Result 2022: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इसके बाद बोर्ड कुछ हफ्ते के बाद छात्रों की मार्कशीट जारी करेगा. बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना वायरस के कारण आंध्र प्रदेश बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की रद्द की थी. इसके अलावा सभी छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था.

इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.

अब वह होम पेज पर दिख रहे एपी एसएससी रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद छात्र के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

इस पेज पर छात्र सभी जरुरी जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें: UK Board Result 2022: कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें समय

पिछले वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 5.38 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,22,945 लड़कों और 3,04,036 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

यह भी पढ़ें:  Assam Board 10th Result 2022: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें