कोरोना महामारी की वजह से बंद प्राथमिक स्कूल भी अब उत्तर प्रदेश में खुलने जा रहे हैं. योगी सरकार ने फैसला किया है कि 1 मार्च से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसके तहत क्लास 1 के भी स्कूल खोल दिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शैक्षिक कार्य प्रारम्भ करने के लिये कार्यवाही की जाये.

UPSC अभियर्थियों के लिए अच्छी खबर, सिविल सेवा परीक्षा 2020 में लास्ट चांस गवाने वालों को एक और मौका

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में और इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही शुरू की जाए.

आदेश के मुताबिक, उच्च प्राथमिक स्कूल 6 से 8वीं तक 10 फरवरी 2021 से शुरू किए जाएंगे. इसके साथ ही क्लास 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 मार्च से शुरू किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश द्वारा प्राप्त की गई सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं.

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है और इसके दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है.

उन्होंने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

WhatsApp की नई पॉलिसी के खिलाफ याचिका पर विचार से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, जानें क्या कहा?

(इनपुट पीटीआई से भी)