नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग ने एआईटीटी रिजल्ट (AITT ITI Result 2022) जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटीआई फर्स्ट, सेकंड, थर्ड व फाॅर्थ चारों सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, पास परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट 17 सितंबर 2022 को दिए जाएंगे. बता दें कि इस साल 89.13 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. परीक्षा देने वाले 16.6 लाख में से लगभग 14.6 लाख विद्यार्थी पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana? जिसके तहत मिलती है 5 हजार की आर्थिक मदद

17 सितंबर 2022 को देशभर के वर्ष 2020-22 के 2 वर्ष के पाठ्यक्रम और 2021-22 के एक वर्ष और 6 महीने के पाठ्यक्रम के लगभग 8.9 लाख प्रशिक्षुओं को प्रमाणित और सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि टाॅपरों की लिस्ट और एसओपी dgt.gov.in पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः BPSC ने सहायक पदों पर निकाली है भर्ती, जानें आवेदन करने की पूरी डिटेल

इस तरह चेक करें एआईटीटी आईटीआई रिजल्ट 2022

1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको आईटीआई टैब पर क्लिक करना होगा.

3. अब आप NCVT ITI Result लिंक पर क्लिक कर दें.

यह भी पढ़ेंः NEET-UG Results 2022: नीट-यूजी की संभावित कट ऑफ जानें

4. इसके बाद आप अपना रोल नंबर डालें व सेमेस्टर व एग्जाम सिस्टम का चयन करें.

5. अब आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर NCVT ITI Result खुल जाएगा. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके रख लें.

यह भी पढ़ेंः NEET UG 2022 Result: नीट रिजल्ट आप कब, कहां और कैसे चेक कर पाएंगे

मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वर्तमान समय में सरकारी और निजी दोनों 14,786 आईटीआई में 20 लाख प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में ये योजना सबसे महत्वपूर्ण है. प्रदेश में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में फैले आईटीआई के विशाल नेटवर्क के माध्यम से मौजूदा और साथ ही भविष्य की जनशक्ति जरूरतों को पूरा करने के लिए शल्पिकार तैयार करने के कार्य में लगा हुआ है.