Sukanya Samriddhi Yojana Account Transfer In Hindi: सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा रहे लोगों के लिए एक बड़ी ही काम की खबर निकलकर सामने आ रही है. जी हां, दरअसल खाते को ट्रांसफर (Account Transfer In Sukanya Samriddhi Yojana)  कराने का विचार कर रहे लोगों को बता दें कि अब सुकन्या योजना का खाता ट्रांसफर की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने वर्तमान बैंक या डाकघर में नई बैंक शाखा के पते को दर्ज करते हुए एक सुकन्या योजना ट्रांसफर (Sukanya Samriddhi Yojana Account Transfer Process In Hindi)  रिक्वेस्ट देनी होगी. सुकन्या खाता में बकाया राशि और खाता ट्रांसफर के लिए वर्तमान बैंक या डाकघर खाते की प्रमाणित प्रति, खाता खोलने का आवेदन, हस्ताक्षर आदि सहित मूल कागजी कार्रवाई करते हुए, नई बैंक शाखा के पते पर चेक या मनी ऑर्डर के साथ भेज देगा.  

यह भी पढ़ें: कौन सा बैंक दे रहा RD पर सबसे ज्यादा ब्याज, इनवेस्ट करने से पहले चेक कर लें

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक शाखा में स्थानांतरण दस्तावेज प्राप्त होने के बाद ग्राहक को केवाईसी दस्तावेजों के नए सेट के साथ नया सुकन्या खाता खोलने का फॉर्म भरकर जमा करना होगा. इसके बाद आपका सुकन्या खाता आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा. इस नई प्रक्रिया के तहत लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त कब जारी होगी? ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

वर्तमान में सुकन्या योजना में निर्धारित ब्याज

वर्तमान में सुकन्या योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) विशेष रूप से लड़कियों को लाभ देने के लिए संचालित की जा रही है. यह योजना माता-पिता को अपनी बालिका की उच्च शिक्षा या विवाह के साथ-साथ उसके वित्तीय भविष्य को सुनिश्चित करने में मददगार साबित होती है, क्योंकि यह गारंटी के साथ ब्याज और इनकम टैक्स में छूट प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: अब तीन महीने पहले ही आपका पैसा हो जाएगा दोगुना, यहां करें Investment

सुकन्या खाता खोलने के लिए आवश्यक कागजात

1- सुकन्या खाता खोलने का फॉर्म.

2- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, जिस पर बच्चे का नाम हो.

3- बालिका के माता-पिता/कानूनी अभिभावक की तस्वीर.

4- माता-पिता/ अभिभावक के केवाईसी दस्तावेज (पहचान और पता प्रमाण).