अमेरिका की क्वांटमस्केप (QuantumScape Corp.) नाम की स्टार्टअप कंपनी ने भारतीय मूल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर जगदीप सिंह को अरबों डॉलर का सैलरी पैकेज ऑफर किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह कंपनी सॉलिड स्टेट बैटरी बनाने का काम करती है.

जानें जगदीप के बड़े सैलरी पैकेज के बारे में

QuantumScape Corp. ने अपने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के दौरान जगदीप सिंह के लिए कई अरब डॉलर के सैलरी पैकेज को मंजूरी दी है. बता दें कि उन्हें कंपनी के शेयर सैलरी के हिस्से के तौर पर अलॉट किए जाएंगे. प्रोक्सी एडवाइजरी फर्म ग्लास लुईस के अनुमान के मुताबिक जगदीप सिंह को अलॉट होने वाले कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 2.3 अरब डॉलर (करीब 174.86 अरब रुपये) हो सकती है.

यह भी पढ़ें: ‘आयकर विभाग भी यूपी चुनाव में उतर चुका है’, सपा नेताओं के घर छापेमारी पर बोले अखिलेश यादव

स्टार्टअप कंपनियों में बड़ा सैलरी पैकेज देने की होड़

हाल के दिनों में कंपनी के द्वारा बड़े अधिकारियों को बड़ा सैलरी पैकेज देने की एक नई परंपरा देखी जा रही है. Tesla Inc. की सफलता को देखते हुए अन्य स्टार्टअप कंपनियां भी तेजी से बढ़ रही है और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को करोड़ों डॉलर का सैलरी पैकेज भी दे रही हैं. टेस्ला कंपनी की सफलता ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल कराया है.

आखिर कौन हैं जगदीप सिंह?

जगदीप सिंह भारतीय मूल के सीईओ है. इस वक्त जगदीप सिंह अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी QuantumScape Corp. के सीईओ के पद पर विराजमान हैं. हाल ही में कंपनी ने इन्हें मोटा सैलरी पैकेज देने की घोषणा की है. जिसके बाद से ही ये मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह कंपनी 1 साल पहले ही पब्लिक हुई है और सालाना बैठक के दौरान सभी शेयरहोल्डर्स ने जगदीप सिंह के मोटे पैकेज को मंजूरी दे दी है. इंटरनेट पर मिली जगदीप सिंह की लिंकडइन प्रोफाइल के अनुसार वे QuantumScape Corp. के फाउंडर और सीईओ दोनों हैं.

लिंकडइन प्रोफाइल के अनुसार, जगदीप सिंह 2001 से 2009 तक Infenera के फाउंडर और सीईओ रह चुके हैं. इसके बाद इन्होंने 2010 में QuantumScape Corp. की शुरुआत की. बता दें कि 2001 से पहले भी जगदीप सिंह कई कंपनियों के फाउंडर और सीईओ रह चुके हैं जिनमें Lightera Networks, AirSoft आदि कंपनियां शामिल हैं. अगर अगर बात करें जगदीप सिंह की पढ़ाई की तो इन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (कंप्यूटर साइंस), यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (एमबीए), यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड कॉलेज (कंप्यूटर साइंस) से पूरी की है.

यह भी पढ़ें: ‘देश में प्रतिदिन 14 लाख मामले तक आ सकते हैं’, केंद्र सरकार ने Omicron को लेकर चेताया

QuantumScape Corp. के काम के बारे में जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कंपनी में वोक्सवैगन और बिल गेट्स के वेंचर फंड ने निवेश किया है. इस वक्त कंपनी की वैल्यू 50 अरब डॉलर है. यह कंपनी अगली पीढ़ी की तकनीक पर काम कर रही है जिसकी सहायता से दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाने में तेजी आएगी. यह कंपनी लिथियम-आयन बैटरी का सुरक्षित और सस्ता विकल्प देने पर काम कर रही है.

जगदीप को पूरे करने पड़ेंगे मुश्किल लक्ष्य

जगदीप को बड़ा सैलरी पैकेज देने का कंपनी के भीतर भी विरोध हुआ परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, QuantumScape Corp. ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, “हम मुश्किल लक्ष्यों को तय करने और फिर उन्हें पूरा करने की कोशिशों पर फोकस करने में विश्वास रखते हैं.” कंपनी के इस बयान से यह साफ होता है कि जगदीप सिंह को अपने सैलरी पैकेज को जस्टिफाई करने के लिए अनेक कमाल दिखाने होंगे.

यह भी पढ़ें: महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?