एयर इंडिया (Air India) अब टाटा संस ग्रुप के पास है. इसके साथ ही टाटा ने बदलाव के साथ शुरूआत करते हुए इलकर आयशी (ILker Ayci) को एयर इंडिया की कमान सौंपी है. इलकर आयशी टाटा ग्रुप ने टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं. अब उन्हें एयर इंडिया की कमान दी गई है. टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई, जिसमें उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाई गई.

गौरतलब है कि 51 वर्षीय के इलकर आयशी को साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. सात साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद बीती 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब काफी विचार करने के बाद एयर इंडिया की कमान उन्हें सौंपी गई है.

यह भी पढ़ेंः देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले के बारे में जान लीजिए, हैरान कर देने वाली बातें

यह भी पढ़ेंः भारत का एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन जिसके बारे में जानकर आपका सिर चक्कर खा जाएगा

इलकर ने 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की है. 1995 में आयशी ने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया था और उसके 1997 में उन्होंने इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम पूरा किया.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: क्रिकेट के 10 बड़े दिग्गज जिनकी बेस प्राइस करोड़ों में, लेकिन नहीं मिला कोई खरीदार

रिपोर्ट के मुताबिक, आयशी टर्किश फुटबॉल फेडरेशन, टर्किश एयरलाइंस स्पोर्ट क्लब और टीएफएफ स्पोर्टिफ एनोनिम सिरकेटी के बोर्ड मेंबर हैं. इसके साथ ही वह कनाडाई तुर्की बिजनेस काउंसिल और यूएस-तुर्की बिजनेस काउंसिल के सदस्य भी हैं.

यह भी पढ़ेंः केवल 4 रुपये के खर्च पर मिल रहा 100 रुपये का कैशबैक, जानें तरीका