RD Interest Rate: आरडी यानी की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) आज के समय की बड़ी ही पॉपुलर बचत योजना है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति हर महीने कुछ निश्चित राशि जमा कर सकता है और एक निश्चित समय के बाद ब्याज (Interest) के साथ एक अच्छी राशि पा सकता है. वहीं अगर ब्याज की बात करें, तो अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर देती हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि ब्याज दरें बैंक और आपके द्वारा चुनी गई अवधि पर भी निर्भर करती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि SBI, HDFC Bank, Yes Bank, PNB जैसी बैंक RD पर कितना ब्याज देती हैं. और कौन सा बैंक आपको सबसे ज्यादा ब्याज देगी.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त कब जारी होगी? ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

SBI Bank Interest Rate

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 12 महीने से लेकर 120 महीनों की अवधि के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6.25 से 6.75 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. वहीं, न्यूनतम मंथली डिपॉजिट 100 रुपये है. (इसके बाद 10 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. ये दरें 12 दिसंबर 2022 से लागू हैं. अगर लगातार छह किस्तें नहीं मिलती हैं, तो अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले बंद कर दिया जाएगा और बैलेंस खाताधारक को दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: LIC की इस योजना में शुरु कर दें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति!

PNB Bank Interest Rate

पीएनबी में 6 महीने से लेकर 10 साल तक की रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी और 7.25 फीसदी तक की ब्याज दरें मौजूद है. ये दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हैं. आरडी का भुगतान आखिरी किस्त जमा करने के एक महीने के बाद या मैच्योरिटी पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अब तीन महीने पहले ही आपका पैसा हो जाएगा दोगुना, यहां करें Investment

HDFC Bank Interest Rate

HDFC बैंक में ब्याज दरें 6 महीने से लेकर 120 महीने की अवधि के लिए 4.5 फीसदी से सात फीसदी के बीच तय हैं. ये दरें 14 दिसंबर 2022 से लागू हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम पर लागू हुई ब्याज दर, जानें किस पर कितनी हुई वृद्धि

कोटक महिंद्रा बैंक Interest Rate

बैंक में आम लोगों के लिए 6 महीने से लेकर 10 साल की अवधि वाली आरडी पर ब्याज दरें 5.75 फीसदी से लेकर 7 फीसदी के बीच तय हैं. ये दरें 4 जनवरी 2023 से लागू है.

यह भी पढ़ें: Jandhan Account Benefits: जन धन खाता खुलवाते ही मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें कैसे

यस Bank Interest Rate

यस बैंक में 6 महीने से लेकर 10 साल की अवधि वाली आरडी में 5.75 से 7.50 फीसदी तक की ब्याज दर तय है. ये दरें 3 जनवरी 2023 से लागू हैं.