असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) लॉन्च किया. इसके जरिए करोड़ों श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने और उसका रखरखाव करने के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया है. ई-श्रम पोर्टल का लक्ष्य 38 करोड़ से ज्याद श्रमिकों (Worker) को जोड़ना है. इन लोगों को ई श्रम कार्ड (e-Shram Card) दिए जाएंगे.

ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा. इस पोर्टल पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Phonepe यूजर्स के लिए जरूरी खबर, आप भी करते हैं इस ऐप से रिचार्ज तो जान लें ये नियम

ई-पोर्टल क्यों बनाया गया

देश में असंगठित क्षेत्र के तीन-चार तरह के श्रमिक या मजदूर काम करते हैं, जिन्हें काफी मदद की जरूरत है. इसमें ग्रामीण इलाकों में खेती के काम या मेहनत मजदूरी करने वाले, दूसरे जो शहरों आदि में घरों में काम करते हैं. वहीं तीसरे वो जो खुद का रोजगार करते हैं, जैसे- रेहड़ी, पटरी वाले. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के काम में लगे मजदूर को भी सामाजिक सुरक्षा की जरूरत है. कोरोना काल में कई स्कीमें चलाई गई, लेकिन उस वक्त समस्या ये थी कि किस मजदूर या श्रमिक तक मदद पहुंच पाएगी या नहीं, इसके लिए कोई डाटाबेस नहीं या रिकॉर्ड नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि ये मजदूर एक जगह नहीं रहते हैं. जहां काम मिलता है वहां चले जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर, घर बैठे कर लें ये काम वरना हो सकता पेंशन बंद

12 अंकों का यूनिक नंबर

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा. इस पोर्टल पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस पुरानी स्कीम में रोजाना करीब 100 रुपये लगाकर आप पा सकते हैं 14 लाख

कौन बनवा सकते है ई-श्रम कार्ड

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक (Labour) और मजदूर के रूप में काम करने वाले लोग ई श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए सेक्शन से सेक्टर / श्रेणी डिटेल देखें.

-भवन और निर्माण श्रमिक

-चमड़ा श्रमिक

-घरेलू श्रमिक

-नाई

-अखबबार बेचने वाले

-रिक्शा चालक

-ऑटो चालक

-रेशम उत्पादन कार्यकर्ता

-घर की नौकरानी

-सड़क पर सामान बेचनेवाले

-मनरेगा वर्कर्स

-कृषि मजदूर

-दूध का कारोबार करने वाले किसान

-सब्जी और फल विक्रेता

-प्रवासी मजदूर

-ईंट भट्ठा श्रमिक

-मछुआरे, सॉ मिल के कर्मचारी

-बीडली रोलिंग

-लेबलिंग और पैकिंग

-बढ़ई, रेशम उत्पादन श्रमिक

-नमक श्रमिक

-टेनरी वर्कर्स

केंद्र सरकार द्वारा या श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा इस ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के बारे में कोई अधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है. इसीलिए श्रमिक (Worker) अभी बिना किसी परेशानी के अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कम ब्याज दर पर लेना चाहते हैं Personal Loan? बस रखिए इन 5 बातों का ध्यान