दुनियाभर में इस समय सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश किया जा रहा है. युवाओं में तो इसका क्रेज चरम पर है. डिजिटल दौर में अन्य साधारण बैंको की तरह क्रिप्टोकरेंसी का भी क्रेडिट कार्ड लिया जा सकता है. जिस तरीके से आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, इसी तरह क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (Crypto Credit Card) का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (Crypto Credit Card) से साधारण क्रेडिट कार्ड की तुलना में लेन-देन करना थोड़ा कठिन है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) की दुनिया का क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड किस तरह काम करता है.

यह भी पढ़ें : 2022 आते ही बदल जाएगा डेबिड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का तरीका, जानें RBI का नियम

ऐसे काम करता है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड

बैंक के क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (Crypto Credit Card) से वर्चुअल करेंसी यानी क्रिप्टो करेंसी खर्च की जाती है. इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को इनाम भी दिया जाता है. ये इनाम भी क्रिप्टो करेंसी के रूप में ही दिया जाता है. क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (Crypto Credit Card) के जरिए यूजर कार्ड की कंपनी से लोन (Loan) भी ले सकता है. ये सारी प्रक्रिया क्रिप्टो करेंसी में ही होती है.

यह भी पढ़ें : आपका पैसा गलत अकाउंट में हो गया ट्रांसफर? मत हों परेशान, बस जान लें ये तरीका

बिल नहीं चुकाने पर जुर्माना

साधारण बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाए जाने पर यूजर पर पेनाल्टी लगाई जाती है. इसी तरह क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (Crypto Credit Card) के यूजर्स पर भी बिल ना चुकाए जाने पर जुर्माना लगाने का नियम है. इसके साथ ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी तय किया जाता है.

यह भी पढ़ें : कम उम्र में बनना चाहते हैं करोड़पति? तो बिना देर करें अपना लें ये 4 बेहतरीन तरीके

ऐसे मिलेगा क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (Crypto Credit Card)

अगर आप क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपको इसके लिए किसी क्रिप्टो आर्गेनाइजेशन में अप्लाई करना होगा. सभी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद आपको क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. वीजा और मास्टरकार्ड कंपनियां ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड बनाती है.

यह भी पढ़ें : RBI ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए लिया बड़ा फैसला, 6 महीने बढ़ी डेडलाइन, जानें क्या है ये?

फॉरेन एक्सचेंज (Foreign Exchange) पर कोई चार्ज नहीं

साधारण बैंक फॉरेन एक्सचेंज के लिए एक्स्ट्रा चार्ज वसूल करती हैं. लेकिन क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (Crypto Credit Card) के साथ ऐसा नहीं है. एक लिमिट तक अगर आप क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो कार्ड का चार्ज माफ कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : इस अकाउंट से आपकी पत्नी बन सकती है आत्मनिर्भर, स्कीम जानें और करें निवेश