आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में बहुत बड़ा आईडी प्रूफ बन गया है. आधार कार्ड की आज हर जगह जरूरत है. बैंक (Bank) खाता खुलवाने से लेकर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने तक आधार जरूरी है. आधार देश के किसी भी नागरिक को जीवन में केवल एक बार जारी किया जाता है. यूआईडीएआई नागरिकों को आधार जारी करने के लिए जिम्मेदार है. आइए जानते हैं कि अगर आधार कार्ड पर कुछ गलत छपा है तो उसे कैसे ठीक कराया जाए और इसमें कितने पैसे खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें: PAN-Aadhar के लिए कई बार मिल चुकी है चेतावनी, अब लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

कितनी लगती है फीस?

यूआईडीएआई के मुताबिक, आप 50 रुपये का शुल्क देकर आसानी से अपना डेमोग्राफिक विवरण (नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल और ईमेल) अपडेट करा सकते हैं. बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. यदि आपसे अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है, तो आप नीचे दिए गए लिंक (https://resident.uidai.gov.in/file-complaint) का उपयोग करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: NRI कैसे बनवा सकते हैं आधार कार्ड? जानें बेहद सरल तरीका

ऐसे करें ऑनलाइन एड्रेस अपडेट

1. आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं और ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

2. आधार संख्या, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.

3. ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ पर क्लिक करें.

4. 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें.

5. ओटीपी डालें करें और लॉगिन करें.

6. ‘अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ’ ऑप्शन को चुनने के बाद नया पता दर्ज करें.

7. इसके बाद एड्रेस प्रूफ के तौर पर सबमिट किए जाने वाले डॉक्युमेंट्स को सेलेक्ट करें.

8. एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

9. आधार अपडेट अनुरोध स्वीकार किया जाएगा और 14 अंकों की अपडेट अनुरोध संख्या जेनरेट होगी.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card अपटेड कराना है बेहद जरूरी, नहीं कराया तो रुक जाएंगे सारे सरकारी काम, यहां जानें प्रॉसेस

दो बार ही कर सकते हैं बदलाव

आधार कार्ड में 12 अंकों की एक बिशेष संख्या होती है जिससे प्रासंगिक नागरिक जानकारी प्राप्त की जाती है. इसमें पता, माता-पिता का नाम, उम्र समेत कई जानकारियां होती हैं. UIDAI द्वार आधार कार्ड धारक के लिए पता बदलने की सीमा तय की गई है. यूआईडीएआई के अनुसार, एक कार्डधारक अपने जीवन काल में केवल दो बार अपने आधार डेटा में अपना नाम में कोई भी बदलाव करा सकता है. इस आधार पर आप अपनी जन्मतिथि केवल एक बार बदल सकते हैं.