यदि आप गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे है. तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. वैष्णो देवी एक ऐसा तीर्थ स्थान है, जहां जाने का मन हर एक श्रद्धालु का होता है. आइआरसीटीसी (IRCTC) वैष्णो देवी तीर्थ स्थान के दर्शन करने का मन रहे लोगों के लिए काफी शानदार टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. ये आपको कम बजट में माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा और आपके रहने से लेकर खाने तक का इंतजाम करेगा. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के डिटेल्स.

यह भी पढ़ें: इन गर्मियों में घूमे उत्तराखंड, IRCTC लाया एक धांसू टूर पैकेज

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर कहा है कि यदि आप कहीं धार्मिक जगह घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके पास वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका है. यह यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन के इस टूर में खर्चा 8 हजार के करीब आएगा. अगर ज्यादा लोग हैं तो खर्च और कम हो जाएगा. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर और लखनऊ है. सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत 14270 रुपये, 9285 रुपये और 8375 रुपये तय की गई है.

यह भी पढ़ें: होटल बुक करते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान, बच जाएंगे काफी रुपये

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi

कौन सी जगह घूमने का मिलेगा मौका – वैष्णो देवी

ट्रैवलिंग मोड-ट्रेन

क्लास – 3AC

यात्रा का दिन-प्रत्येक गुरुवार

कितने दिन का होगा सफर- 4 रात और 5 दिन

पैकेज की कॉस्ट – 8375 रुपये

बोर्डिंग और डीबोर्डिंग प्वाइंट – वाराणसी – जयपुर – सुल्तानपुर – लखनऊ

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर क्यों लगे होते हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? जानें यहां

इस तरह करें बुकिंग

बता दें कि इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: कम भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशनों की हैं तलाश, तो ये 5 मोह लेंगे आपका मन

ऑफिशियल लिंक पर कर सकते हैं विजिट

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/3J4oRvZ पर विजिट कर सकते हैं.

अगर आपको स टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो 8287930922 , 8287930908 नंबरों पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC घुमाएगा शिमला-मनाली, अभी जानें टूर पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल्स