देश में पेट्रोलडीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों के साथ सीएनजी (CNG) की कीमतें भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में कैब ड्राइवर लगातार कैब सर्विस का रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. उनकी लगातार मांगों को अब UBER ने मान लिया है. UBER अपने कैब सर्विस के रेट में 12 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है.

य़ह भी पढ़ेंः हिमाचल में अपने ही छोड़ रहे हैं ‘AAP’ का साथ, अब महिला मोर्चा ने दिया झटका

रिपोर्ट के मुताबकि, एक बयान में साउथ एशिया और भारत के UBER हेड नितीश भूषण ने कहा है कि, हम अपने कैब ड्राइवरों के फीडबैक को समझते हैं. उन्हें इस बात की चिंता है कि तेल की कीमतें अचानक काफी तेजी से बढ़ गई है. ऐसे में हम अपने ड्राइवरों की मदद करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ट्रिप प्राइज को 12 फीसदी तक बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, हम लगातार तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखे हैं. जरूरत पड़ने पर आगे भी फैसले लिये जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः AC लगने से बिजली का बिल ज्यादा आने से परेशान हैं? तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स

कंपनी ने ये फैसला तब लिया है जब ओला और उबर कैब ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे. कंपनी द्वारा फैसला नहीं लिये जाने पर ड्राइवरों ने हड़ताल कर दिया. लेकिन अब उबर ने आगे बढ़कर अपनी तरफ से 12 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में अब यात्रियों को उबर में ट्रैवल करते समय 12 फीसदी ज्यादा फेयर देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः झारखंड त्रिकूट केबल कार हादसा: 20 घंटे से हवा में लटके 48 लोग, दो की मौत

अब उबर की सवारी करने वालों पर अतिरिक्त बोझ बढने वाला है. हालांकि, कंपनी के फैसले से ड्राइवरों को काफी राहत मिली सकती है. वहीं, जब उबर ने ये फैसला ले लिया है तो अब जल्द ही ओला भी इस पर फैसला कर सकती है. ऐसे में ओला पर सर्विस रेट बढ़ाने का दबाव और बढ़ जाएगा.