जैसा की आज के दौर में सारी चीजें डिजिटल होती
जा रही हैं. उसी के चलते कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या ईपीएफओ ने भी अपने यूजर्स
का ख्याल रखते हुए सारी सर्विसेज को डिजिटल कर दिया है. ताकि लोग कहीं से भी आराम
से अपना काम कर सकें, इसके लिए उन्हें ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़ें. ऑनलाइन
नोमिनेशन फाइल करना हो, नया
यूएएन नंबर बनाना हो या फिर ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने का मामला हो यह सारी सर्विसेस
ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं.

इन सारी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन लिया जा सकता है.
इसके साथ ही आप ईपीएफ बैलेंस चेक करना, केवाईसी अपडेट, ईपीएफ क्लेम करने के साथ
साथ ईपीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर जैसी सर्विसेज का भी लाभ उठा सकते हैं.

दरअसल यह सुविधा
उनके लिए और भी खास हो जाती है, जिन्होंने हालही में नौकरी में बदलाव किया है और
वह अब अपने पीएफ को पिछली कंपनी से वर्तमान कंपनी में ट्रांसफर करना चाहते हैं. तो
चलिए आपको बताते है कि कैसे आप पलक झपकते ही अपना पैसा चुटकियों में ट्रांसफर कर
पाएंगे.

यह भी पढ़ें: अजय माकन की हार के बाद कांग्रेस का एक्शन, कुलदीप बिश्नोई की हुई पार्टी से छुट्टी

स्टेप 1: अपने यूएएन और पासवर्ड की सहायता से आपको
ईपीएफ अकाउंट में लॉगिन करना होगा.

स्टेप 2: ऑनलाइन सर्विसेज का चयन करें.

स्टेप 3: यहां आपको ‘One
Member–One EPF Account (Transfer Request)’ पर क्लिक करना
होगा.

यह भी पढ़ें:तेलंगाना: फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की मौत, संदिग्ध हालात में मिला शव

स्टेप 4: इसके बाद, अपनी पर्सनल डिटेल और वर्तमान पीएफ
अकाउंट
की डिटेल को वेरिफाई करें।

स्टेप 5: अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल को वेरिफाई
करने के बाद आपको अपनी पिछली जॉब के पीएफ अकाउंट की डिटेल देखने के लिए Get Details पर क्लिक करना
होगा.

स्टेप 6: क्लेम फॉर्म को वेरिफाई करने के लिए आपको
अपनी पुरीनी कंपनी या नई कंपनी का चयन करना होगा.

यह भी पढ़ें:CM पुष्कर धामी ने कैबिनेट संग देखी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कहीं ये बड़ी बात

स्टेप 7: नयी या पुरानी में से कोई भी कंपनी का
चयन करें और अपनी मेंबर आईडी या यूएएन दर्ज करें.

स्टेप 8: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने
के लिए Get OTP  विकल्प पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 9: अपने फोन पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज
करने के बाद सबमिट कर दें. आपको ओटीपी वाला एक मैसेज मिलेगा.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश को छोटी गाड़ी में क्यों बैठने नहीं देते करण? जानें वजह

स्टेप 10: इसके बाद  आपको
पीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म को सेल्फ-अटेस्ट करना होगा. आपकी पिछली कंपनी को
आपकी ईपीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट के बारे में सूचित कर दिया जाएगा.

इतनी प्रौसेस होने के बाद आपकी रिक्वेस्ट पर
आपकी पुरानी कंपनी के द्वारा स्वीकृति देते ही, आपका पीएफ आपके चयनित अकाउंट में
ट्रांसफर कर दिया जाएगा. और आपका ईपीएफ के सफलतापूर्वक ट्रांसफर होते ही आपको भी
सूचना पहुंचा दी जाएगी.