Tilhan Ki kheti: आज के समय में किसानों के बीच अच्छे मुनाफे की वजह से तिलहन की फसलों को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है. तिलहन की उपज का कई प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है. इस फसल (Crop) से तेल (Oil) प्राप्त होने के अतिरिक्त उसके अवशेष को चारे के रूप में प्रयोग किया जाता है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में किसान (Farmer) तिलहन की खेती के द्वारा अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें पपीते की खेती, होगी बंपर कमाई!

मार्किट में अधिक मांग

तिलहन की फसल से निकाले गए तेलों की मांग मार्किट में अधिक है. इस वजह से मूंगफली और सरसों के तेलों की कीमतों में उछाल दिखाई देता रहता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे किसान तिलहन की किन फसलों की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा कर सकते हैं.

1.मूंगफली-देश में मूंगफली सबसे महत्वपूर्ण तिलहन है. इसे खरीफ फसल के रुप में उगाया जाता है. लेकिन भारत में इसे रबी के रूप में भी बोया जाता है. किसान इसकी खेती से एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार जैविक खेती करने पर दे रही 10,800 रुपये की सब्सिडी, जानें जरूरी बातें

2.रेपसीड या सरसों- भारत में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण तिलहन है सरसों. इसके तेल का प्रयोग देश की हरेक रसोई में किया जाता है. सरसों के तेलों के भाव में मार्किट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है.

यह भी पढ़ें: किसान पलाश के फूल की खेती से कमाएं 40 वर्षों तक मुनाफा, जानें तरीका

3.तिल- देश में तिल के तहत विश्व का सबसे बड़ा क्षेत्र है. खाना पकाने के प्रयोजनों के लिए इत्र और दवाओं के निर्माण के लिए तिल का प्रयोग किया जाता है.किसान तिल की खेती कर बंफर मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सितंबर के महीने में किसान करें इन 4 सब्जियों की खेती, होगा बढ़िया मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिलहन की इन फसलों से निकाले गए तेलों की बाजार में मांग बहुत अधिक है. इसका सीधा लाभ किसानों को प्राप्त होता है. इसी वजह से पिछले कुछ वर्षों में सरकार की ओर से तिलहन फसलों की खेती को तेजी से प्रोत्साहित किया गया है.