Credit Card EMI: आज के समय में क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो क्रेडिट कार्ड को फिजूल खर्च मानते हैं. कुछ लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का नाम सुनते ही इससे दूर भागने लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें लगता है कि इसके द्वारा वो गलत आदत का शिकार हो सकते हैं और इसके बोझ तले दब सकते हैं. इससे कुछ भी भुगतान करने के बाद उसके बिल का भी प्रत्येक महीने पेमेंट (Payment) करना होता है. वहीं, कई बार ऐसा होता है कि क्रेडिट कार्ड से कोई चीज EMI पर खरीद लेते हैं, जिसके हमें कई महीने तक EMI देनी होती है.

यह भी पढ़ें: PM Jan Dhan Yojana: जनधन खाते पर मिलेगा 1.30 लाख रुपये का लाभ, जल्द करें ये काम

लेकिन क्रेडिट कार्ड से अलग कोई चीज EMI पर ली है. तो उसके बारे में कुछ विशेष बातें भी ध्यान में रखनी चाहिए, जिससे आपको कोई नुकसान न हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई सुविधाजनक और उपयोगी हो सकती है. लेकिन ईएमआई का ऑप्शन चुनते समय कुछ विशेष बातें ध्यान में रखें.

यह भी पढ़ें: Income Tax 2022: क्या अभी तक आपने नहीं भरा है इनकम टैक्स? तो जान लें ये जरूरी बातें

1.प्रोसेसिंग शुल्क-क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर प्रोसेसिंग शुल्क भी लगता है. लोगों को इस बात जानकारी दी जाती है कि EMI ऑप्शन को चुनने से पहले कार्ड सेवा प्रदाता के साथ शुल्क को चेक कर लें.

2.क्रेडिट बैलेंस-अपने लेन-देन या भुगतान से पहले ईएमआई में बदलने से पहले कार्ड में उपलब्ध क्रेडिट की जांच अवश्य कर लें. यदि पर्याप्त क्रेडिट उपलब्ध नहीं है. तो ईएमआई अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट के लिए किन लोगों को नहीं देना होगा चार्ज, इस्तेमाल से पहले जान लें 

3.फोरक्लोजर चार्ज-यदि आप बची हुई ईएमआई का एक साथ भुगतान करते हैं. तो उसे फोरक्लोज कहा जाता है और ऐसे में चार्ज और जीएसटी लगेगा.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card में गलत छप गया है नाम तो फिक्र न करें, इन 5 स्टेप्स से घर बैठे होगा काम

4.मिस्ड पेमेंट-अगर किसी ईएमआई की पेमेंट नहीं की गई है और आप उसको करने से रह गए है. तो इस संबंध में आपसे लेट फीस और अन्य शुल्क लिया जाएगा. इसके साथ ही हजारों का नुकसान भी हो सकता है और एक्स्ट्रा ब्याज भी लिया जाएगा.