अगर आप अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं और पैसे कमाने का एक नया विकल्प ढूंढ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा सुपरहिट स्मॉल बिजनेस आइडिया (Business Idea) देंगे जिसके जरिए आप मोटी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की खासियत ये है कि इसमें आपको बहुत ही कम रुपयों का निवेश करना पड़ेगा और कमाई अच्छी खासी होगी. दरअसल हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वो है केले का पाउडर बनाने का बिजनेस.

यह भी पढ़ें: इस लोकप्रिय पेड़ की खेती कर जल्द बन जाएंगे करोड़पति! लागत भी बहुत मामूली

एक्सपर्ट्स के अनुसार, केले का पाउडर विभिन्न प्रकार से इस्तेमाल में लिया जाता है. मधुमेह रोगियों, बच्चों, हृदय रोगियों, त्वचा की देखभाल करने, पाचन को मजबूत करने, वजन बढ़ाने और घटाने दोनों के लिए उपयोग किया जाता है.

केले का पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2 मशीनों की जरूरत पड़ेगी. केले को सुखाने के लिए आपको एक मशीन और एक मिक्सर मशीन जो केले के पाउडर को बनाएगी. इन मशीनों को खरीदने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम को उपयोग में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र एक बार पैसा लगाकर 10 सालों तक करें कमाई! जानें इस मालामाल कराने वाले Business की डिटेल्स

केले का पाउडर कैसे बनाया जाता है?

केले का पाउडर बनाना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको कच्चे केले सोडियम हाइपोक्लोराइट से अच्छी तरह से साफ करने होंगे. इसके बाद कच्चे केले को छीलकर 5 मिनट तक सिट्रिक एसिड के घोल में रखें. इसके बाद सिट्रिक एसिड से केले को निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब आप केले के इन टुकड़ों को केले सुखाने की मशीन में सूखने के लिए 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 24 घंटे के लिए रख दें. इसके बाद आप सूखे हुए केलों को मिक्सर में डालें और पीस लें. इस तरह केले का पाउडर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Diwali पर शुरू करें ये धांसू Business, गली-गली में रहती है डिमांड!

जानिए कितना होगा मुनाफा

केले का पाउडर बनाने का बिजनेस आप सिर्फ 10 से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. आप इस बिजनेस को शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि बाजार में 1 किलो केले के पाउडर की कीमत लगभग 800 से 1000 रुपये के बीच होती है. अगर आप 1 दिन में 5 किलो केले का पाउडर बनाते हैं तो आप इससे 3500 से 4500 रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.