सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. रिलायंस जियो, एयरेटल और वोडाफोन आईडिया जैसी कंपनी लगातार नए यूजर्स को लुभाने के लिए ऑफर दे रहा है. ऐसे में अपने यूजर्स को बचाने के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक प्लांस की पेशकश कर रहा है.

बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 184 रु,185 रु, 186 रु और 347 रु वाले प्लान्स शामिल किये गए हैं. तीन नए प्लान्स 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं, जबकि 347 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है.

यह भी पढ़ेंः Jio की लंबी वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, 336 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई सुविधा

184 रुपये वाला प्लान

BSNL का 184 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1जीबी डेटा मिलता है. इसके यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है. बीएसएनएल के इस प्लान में और भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं जैसे रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं. 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है. प्लान के साथ में Lystn podcast का एक्सेस भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Jio की इस सर्विस से हर महीने रिचार्ज कराने का झंझट खत्म, जानें इस्तेमाल का तरीका

185 रुपये वाला प्लान

BSNL का 185 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. प्लान में हर रोज 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं. 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है. प्लान के साथ बंडलिंग ऑफ चैलेंजेज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस ऑन प्रोग्रेसिव वेब एपीपी की सुविधा भी मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः आपने गलत अकाउंट में ट्रांसफर किया है पैसा तो घबराएं नहीं, इस विकल्प से आपको मिलेंगे पैसे वापस

186 रुपये वाला प्लान

BSNL का 186 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी हर रोज 1जीबी डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं. इसमें BSNL Tunes और Hardy Games का एक्सेस भी मिलता है. 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है.

347 रुपये वाला प्लान

347 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 56 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100 एसएमएस भी ऑफर किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ATM के जरिए कमाएं हर महीने 30 हजार रुपये, करना होगा बस ये काम