कई बैंक हाल में सस्ते लोन की पेशकश कर रही थी. लेकिन अब सस्ते लोन धीरे-धीरे खत्म किये जा रहे हैं. बैंक लगातार लोन का इंटरेस्ट रेट बढ़ा रही है. मई 2022 में रिजर्व बैंक ने आपात बैठक में रेपो रेट को बढ़ा दिया था. जिससे लगभग सभी बैंकों की ब्याज दरें बढ़ गई. अब वहीं, खबर सामने आ रही है कि, आरबीआई इस महीने भी रेपो रेट को बढ़ा सकती है. दूसरी ओर कई बैंक इससे पहले ही अपनी ब्याज दरें बढ़ाने लगे हैं. इसमें प्राइवेट बैंक HDFC ने 7 जून को ब्याज दर में इजाफा किया है.

य़ह भी पढ़ेंः पीएम आवास योजना में आपका नाम है या नहीं, ऐसे आसानी से चेक कर सकते हैं आप

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को ऋण दरों में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे से पहले एचडीएफसी बैंक ने यह कदम उठाया है. बैंक द्वारा दो माह में यह ब्याज दरों में दूसरी वृद्धि है. दो बार में एचडीएफसी बैंक ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.60 प्रतिशत की वृद्धि की है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा

मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने चार मई को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक बुधवार को पेश की जाने वाली अपनी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत रुख को और सख्त कर सकता है.

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, सात जून से बैंक ने अपनी कोष की मार्जिनल कॉस्ट आधारित ऋण दर (MCLR) को 0.35 प्रतिशत बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ेंः एक्सट्रा इनकम कमाने का बेस्ट आइडिया, तुरंत आजमा कर आज से ही शुरू करें कमाई

बैंक की एक साल की एमसीएलएल 7.50 प्रतिशत से बढ़कर 7.85 प्रतिशत हो गई है. वहीं एक दिन की एमसीएलआर 7.15 प्रतिशत से बढ़कर 7.50 प्रतिशत और तीन साल की एमसीएलआर 7.70 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत हो गई है.