नए वित्त वर्ष 2022-23 का पहला महीना अप्रैल खत्म हो गया.आज यानी रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में सरकार हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव करती है .आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज 1 मई 2022 से देश में कई नए नियम लागू हुए है,  जिसका असर सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. तेल कंपनियों ने आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. वहीं AFT की दामों में भी इजाफा किया गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आज से कौन- कौन से बदलाव हुए है. आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: महीने के पहले ही दिन लोगों का लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े रेट

1.महंगा हुआ सिलेंडर

नए महीने की शुरुआत के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (CommercialCylinder) पर एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. दाम बढ़ने के बाद अब इस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है, जो पहले 2253 रुपये हुआ करती थी.

यह भी पढ़ें:  पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानिए आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है

2.IPO में UPI पेमेंट लिमिट बढ़ी

यदि आप रिटेल इन्वेस्टर हैं और किसी कंपनी के IPO में निवेश करने के लिए UPI के माध्यम से पेमेंट करते है. तो सेबी ने आपको राहत दी है.अब आप किसी कंपनी के IPO में इंवेस्ट करने के लिए UPI से पेमेंट करते समय आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं. अभी तक इसकी सीमा 2 लाख रुपये तय थी. 1 मई के बाद आने वाले आईपीओ में ये नई पेमेंट लिमिट लागू होगी.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी लाखों में कमाई

3.ATF के बढ़े दाम

वायु टरबाइन ईंधन यानी एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत बढ़ गई है, जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 116851.46 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. वहीं, ATF की कीमत मुंबई में 115617.24 और कोलकाता में ये 121430.48, चेन्नई में ये 120728.03 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है.

4.यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होगी टैक्स वसूली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई से टोल टैक्स जारी हो गया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स में 25 प्रतिशत प्रतिशत छूट रहेगी. लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा होंगे.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार के निवेश से शुरू करें ये सदाबहार Business, होगी मोटी कमाई

5.शुरुआती चार दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने से पहले चेक कर लें कि कहीं आपके क्षेत्र में बैंक बंद तो नहीं है. मई के पहले दिन से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.

1 मई को रविवार के साथ-साथ मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस है. इस दिन महाराष्ट्र समेत देशभर में छुट्टी रहेगी.

2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है. कई राज्यों में इस दिन छुट्टी रहेगी.

3 मई को ईद उल फितर व बसवा जयंती है. कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

4 मई को तेलंगाना के बैंकों में ईद उल फितर का अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें: LIC IPO: 4 मई को आएगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें सबकुछ