आज के दौर में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो नौकरी
को बिल्कुल भी नहीं पसंद करते हैं . ऐसे में वे कम बजट में कोई बिजनेस ( Low Budget Business Idea) डालना चाहते
हैं. तो अगर आप भी ऐसे ही किसी मौके की तलाश में हैं. तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं,
एक शानदार बिजनेस प्लान (Business {Plan) . जी हां, जहां एक बार निवेश करने के बाद आप ताउम्र अच्छी
इनकम कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मसाला बिजनेस यूनिट की. आप तो जानते ही हैं
कि भारत के घऱ के किचनों में कई किस्म के मसालों की कितनी खपत है. तो ऐसे में यह
आपके लिए एक लाभकारी बिजनेस साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: किसान कटहल की खेती से कमाएं बढ़िया मुनाफा, जानें तरीका

इस बिजनेस में लगने वाली लागत

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की एक रिपोर्ट की
मानें, तो इस बिजनेस की शुरूआत करने के दौरान मसाला यूनिट लगाने में करीब 3.5 लाख
का खर्च आता है. वहीं अगर इसके लिए जगह की बात करें, तो 300 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड
पर 60,000 रुपये और इक्विपमेंट्स की बात करें तो 40,000 रुपये का खर्च आएगा. इसके बाद
काम शुरु होने पर करीब 2.5 लाख रुपये की आवश्यकता होगी. इतनी राशि में आपके बिजनेस
की शुरुआत हो जाएगी. फिर आप धीरे धीरे इसमें बढ़ोत्तरी करके अपनी आमदनी और भी बढ़ा
सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में इन 2 औषधीय फसलों की करें खेती, कम मेहनत में होगा बंफर मुनाफा

कितनी होगी कमाई और मुनाफा

रिपोर्ट की मानें, तो सालाना करीब 195 क्विंटल
मसाले का उत्पादन किया जा सकता है. जिसमें 5400 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से
सालाना करीब सवा 10.50 के आस पास राशि निकल कर आती है. इसमें सारे खर्चों को घटाने
के बाद करीब 2.5 लाख रुपये बचते हैं, यानी की हर महीने 21 हजार रूपये से ज्यादा की
कमाई हो सकती है. वहीं मुनाफे की अगर बात करें, तो इस बिजनेस को अगर आप अपनी जमीन
पर करते हैं, तो वहीं पैसा आपका बचने लग जाएगा और बेशक आपका मुनाफा बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: अश्वगंधा की खेती से होगा बंपर मुनाफा, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

मार्केटिंग में मेहनत करके बढ़ा सकते हैं अपनी
सेल

आपके द्वारा बनाए गए प्रोडेक्ट की जितनी ज्यादा
सेल होगी, उतना अच्छा मुनाफा होगा. इसलिए आपको मार्केटिंग पर अच्छा फोकस करना
होगा. ताकि आपको अच्छा मुनाफा मिल सके. आपको शॉप टू शॉप मार्केटिंग करने के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना उचित रहेगा, जिसकी मदद से आपर अपनी सेल को कई
गुना बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही साथ आप अपना बिजनेस खड़ा करने के साथ कई
जरूरतमंदों को रोजगार भी दे सकेंगे.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.