अगर आप बहुत ही कम निवेश से कोई बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देंगे जिसकी सहायता से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात ये है कि आपको ज्यादा रुपयों का निवेश भी नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, ये बिजनेस है पेपर कप बनाने का.

यह भी पढ़ें: मामूली रकम में शुरू करें Snacks का जबरदस्त Business, हर महीने कमाएंगे लाखों

पर्यावरण के प्रति लोगों में आई जागरूकता की वजह से पेपर कप की मांग मार्केट में बढ़ रही है. भारत सरकार पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने वालों को मुद्रा योजना के तहत लोन भी मुहैया करा रही है. आप बहुत ही कम पैसों में पेपर कप बनाने की यूनिट को लगा सकते हैं. अगर आप ज्यादा निवेश करना चाहते हैं तो आप बड़ी यूनिट भी लगा सकते हैं. बता दें कि पेपर कप बनाने के लिए आपको कच्चा माल और मशीनें आसानी से प्राप्त हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: मात्र 5 हजार में शुरू करें ये जबरदस्त Business, हर महीने कमाएंगे 3 लाख

कैसे शुरू करें काम?

पेपर कप बनाने के लिए पेपर रील, बॉटम रील और मशीन की जरूरत पड़ती है. बाजार में कई तरह की छोटी-बड़ी मशीनें उपलब्ध हैं. पेपर रील और बॉटम रील आपको ऑनलाइन या फिर आप किसी भी दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहर से भी खरीद सकते हैं. मशीन को भी आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. बता दें कि पेपर रील का रेट 90 रुपये किलो से शुरू होता है. इसी तरह बॉटम रील की कीमत भी 80 से 90 रुपये किलो होती है. वहीं, पेपर कम फ्रेमिंग मशीन 5 लाख रुपये तक में आ जाती है. लगभग 8 से 10 लाख रुपये का निवेश कर आप हर साइज के कप और गिलास को बनाने का काम शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ बिना निवेश के शुरू करें ये 3 सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

कितनी होगी कमाई?

आमतौर पर पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री एक महीने में लगभग 15,60,000 कप तैयार करती है. अगर आप एक कप को 30 पैसे के हिसाब से भी बेचते हैं तो आपको लगभग 4,68,000 रुपये की कमाई होगी. इसमें 4,08,964 रुपये आपका कुल खर्च होगा. तो इस तरह से आप हर महीने लगभग 60 हजार की कमाई आराम से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाते हैं? यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

सरकार करेगी मदद

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आप केंद्र सरकार की मुद्रा योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत आपको कुल प्रोजेक्ट कोस्ट का 25 फीसदी अपने पास से लगाना होगा बाकी का 75 फीसदी लोन भारत सरकार देगी.

यह भी पढ़ें: शुरू करें ‘लाल सोने’ की खेती, कमाई होगी इतनी कि नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे