हमारे देश की बड़ी आबादी खेती कर अपना पेट पालती है. इसे लेकर ये आम धारणा बन गई है कि खेती-किसानी में मुनाफा नहीं है. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. अगर आप कम मेहनत में खेती के जरिए बंपर कमाई करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताएंगे जिसे शुरू करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘बांस की खेती‘ (Bamboo Farming) की. इस खेती को शुरू करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार बांस की खेती के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मुहैया करा रही हैं. इसे ग्रीन गोल्ड यानी ‘हरा सोना’ भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: मोती की खेती शुरू कर करें बंपर कमाई, सरकार भी देगी सब्सिडी!

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बांस की खेती अन्य फसलों के मुकाबले बेहद सुरक्षित मानी जाती है. इसके अलावा आप इसे शुरू करके बंपर कमाई कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये किसी भी मौसम में खराब नहीं होती है. बांस की फसल को एक बार लगाकर कई साल तक इससे मुनाफा कमा सकते हैं. बांस की खेती में खर्च कम और मेहनत भी कम ही लगती है. आप इसे बंजर जमीन में भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 5 हजार लगाकर छोटे से कमरे से शुरू करें मशरूम की खेती, होगी बंपर कमाई!

बांस की खेती से होगी इतनी कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांस की फसल 40 साल तक चलती रहती है. कटाई के बाद भी ये दोबारा बढ़ जाते हैं. आप बांस की लकड़ियों को बेचकर सालाना 4 से 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इन लकड़ियों का इस्तेमाल कर कई तरह के सामान बना सकते हैं. इससे आपका मुनाफा कई गुना तक बढ़ सकता है. बांस की खेती के साथ आप तिल, उड़द, मूंग चना, गेहूं, जौ या फिर सरसों की फसल भी उगा सकते हैं. इससे भी आपकी कमाई काफी बढ़ जाएगी.