Palash Flower Farming Idea in Hindi: पलाश का फूल अपनी खूबसूरती के लिए लोकप्रिया है. होली के रंगों को बनाने के लिए इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इस फूल की खेती में तेजी से कमी आई है, लेकिन अब भी किसान इसकी खेती (Palash Flower Farming) कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इस लेख में हम आपको पलाश के फूल की खेती (Business Ideas in Hindi) से जुड़ी जरूरी बात बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: हमेशा डिमांड में रहने वाले इस Business को मात्र 5 हजार रुपये में करें शुरू, होगी बंपर कमाई!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पलाश के फूल को विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. इसे परसा, ढाक, टेसू, किशक, सुपका, ब्रह्मवृक्ष और फ्लेम ऑफ फॉरेस्ट जैसे शब्दों से लोग जानते हैं.

देश के इन राज्यों में होती है पलाश की खेती

बता दें कि पलाश के फूल की सबसे ज्यादा खेती झारखंड, दक्षिण भारत, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में होती है. इसके पत्ते, छाल, जड़ और लकड़ी का इस्तेमाल कई तरह के जैविक उत्पाद बनाने में किया जाता है. बता दें कि बाजार में इसका चूर्ण और तेल अच्छे खासे दाम में बिकता हैं. पलाश का पेड़ एक बार लगाने के बाद 40 वर्षों तक जिंदा रहता है.

यह भी पढ़ें: Mahogany Tree Farming: महोगनी के पेड़ से बन जाएंगे करोड़पति, जल्द करें खेती की प्लानिंग

पलाश के फूल से मिलने वाले फायदे

विशेषज्ञों की मानें तो अगर नाक, कान, मल-मूत्र या अन्य किसी जगह से हो तो पलाश की छाल का 50 मिली काढ़ा बनाएं और फिर उसे ठंडा करके मिश्री में मिलाकर पीने से आपको बहुत फायदा मिलेगा. इसके अलावा पलाश के गोंद को 1 से 3 ग्राम मिश्री में मिलाकर दूध या आंवले के रस के साथ सेवन से भी बहुत फायदा मिलता है.

यह भी पढ़ें: Business Ideas: इन 2 पत्तों के बिजनेस से बन जाएंगे लखपति, जल्द बनाएं शुरुआत की प्लानिंग

पलाश की खेती शुरू कर कमाएं बढ़िया मुनाफा

अगर आप खेती कर बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप छोटे स्तर पर पलाश के पेड़ लगाकर 30 साल से अधिक समय तक मुनाफा कमा सकते हैं. आप 1 एकड़ में पलाश के 3200 पौधे लगा सकते हैं जो 3 से 4 साल में फूल देने योग्य हो जाते हैं. आप पलाश के पौधों को किसी प्रमाणित नर्सरी से भी खरीदकर ला सकते हैं.