शेयर बाजार में सुस्ती के रुख को देखते हुए, रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया तथा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 13 पैसे गिरकर 73.81 (प्रारंभिक आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई.

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार चढ़ाव दिखा. रुपया 73.45 पर खुला लेकिन बाद में आरंभिक लाभ लुप्त हो गया. कारोबार के अंत में रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंः Gold Price Today Bhopal : 16 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकते हैं सोने दाम

मंगलवार को रुपया 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान रुपये ने 73.42 रुपये के उच्च स्तर और 73.82 के निम्न स्तर को छुआ.

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.37 हो गया.

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 3,242 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की.

ये भी पढ़ेंः Gold Rate: खुशखबरी! पिछले 4 सालों में सबसे सस्ता हुआ सोना

घरेलू मोर्चे पर 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 37.40 अंक की गिरावट के साथ 44,618.04 अंक पर बंद हुआ.

कच्चेतेल में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 47.43 डॉलर प्रति डॉलर हो गया.