भारतीय स्‍टेट बैंक (state Bank of India)के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अब लोन लेना (SBI Loan) महंगा हो गया है और वहीं नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ गई है. बैंक ने फेडरल बैंक और एसबीआई ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्‍टेट बैंक ने ने अलग-अलग अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर (MCLR) में 0.15 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.इसके बाद ऑटो, होम या पर्सनल सभी प्रकार के लोन महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा नए लोन लेने ग्राहकों के लिए MCLR का बढ़ना सही नहीं है. क्योंकि अब ऐसे ग्राहकों को अधिक महंगा कर्ज मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सरकार ने LPG सिलेंडर में किया बड़ा बदलाव, अब ग्राहक देख सकेंगे स्टेटस

15 नवंबर से लागू हुई नई दरें

अधिकतर लोन ग्राहकों को 1 वर्ष की MCLR के तहत पर ही दिए जाते हैं. इनमें ऑटो, होम और पर्सनल लोन शामिल है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एमसीएलआर में वृद्धि किए जाने का असर सभी प्रकार के लोन पर दिखाई देगा. ज़ी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, नई दरें मंगलवार 15 नवंबर 2022 से लागू हो गई हैं.
आपको बता दें कि कई बैंक कई ओर से एक रात की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर में कोई चेंज नहीं किया गया है और यह अब भी 7.60 प्रतिशत ही रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Subsidy On Sugarcane Farming: सरकार गन्ने की खेती पर दे रही शानदार सब्सिडी, जानें डिटेल्स

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

– 1 वर्ष की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ गई है. यह अब 8.05 फीसदी हो गई है.

– इसके अलावा 2 वर्ष की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत हो गई है.

– 3 वर्ष के लिए दर अब 8.35 प्रतिशत कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: मात्र 5 हजार लगाकर छोटे से कमरे से शुरू करें मशरूम की खेती, होगी बंपर कमाई!

– नए रेट्स के आधार पर 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने के टैन्योर के लिए एमसीएलआर दरें 0.15 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं.

– वहीं, 1 महीने और 3 महीने की अवधि के लोन पर एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दी गई है.

– जबकि 6 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर (Interest Rate) 8.05 प्रतिशत पर पहुंच गई है.